शुरू हुई Jio के सबसे सस्ते 4G फोन की बिक्री, जानिये कीमत
पिछले महीने, रिलायंस जियो ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दौरान अपना नया फीचर फोन, जियोफोन प्राइमा 4G (JioPhone Prima 4G) पेश किया था. इस फोन को पहले केवल JioMart के माध्यम से खरीदा जा सकता था, लेकिन अब यह Amazon India पर भी उपलब्ध है.
फोन में तगड़ी बैटरी, शानदार डिजाइन और शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं JioPhone Prima 4G की कीमत और फीचर्स.
JioPhone Prima 4G specs
जियोफोन प्राइमा 4G एक दमदार और स्टाइलिश डिवाइस है जो 4G कनेक्टिविटी, 1800mAh की बैटरी और 23 भाषाओं का समर्थन प्रदान करता है. इसका गोल डिजाइन पीछे की तरफ Jio लोगो के साथ बेहद स्टाइलिश है. यह फोन केवल 1.55 सेमी मोटा है, जो इसे काफी पतला बनाता है.
यह डिवाइस ARM Cortex A53 प्रोसेसर के साथ काम करता है और इसमें 128GB की स्टोरेज है, जिसे आप बढ़ा सकते हैं. इसमें एक FM रेडियो और एक स्टैंडर्ड हेडफोन जैक भी शामिल है.
यह KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करता है, जो साधारण स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है. आप इसमें एक सिम कार्ड डाल सकते हैं और यह Bluetooth वर्जन 5.0 का समर्थन करता है.
जियोफोन प्राइमा 4G पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स के साथ आता है जो आपको तुरंत शुरू करने में मदद करते हैं। इनमें YouTube, JioTV, JioCinema, JioSaavn शामिल हैं. JioPhone Prima 4G Price
अब आप अपने पसंदीदा जियोफोन प्राइमा को सिर्फ ₹2,599 में खरीद सकते हैं. यह फोन स्टाइलिश ब्लू कलर में उपलब्ध है और इसे आप Amazon, JioMart और Reliance Digital स्टोर्स से खरीद सकते हैं.