6,999 रुपये में तहलका मचाने आया Moto G04s, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस!

बात करें इसके कीमत की तो कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। यानी आप इसे 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में 6,999 रुपये में खरीदकर अपना बना सकते है।
 

 Moto G04s : अगर आप 10 हजार रुपये से कम में नया और लेटेस्ट फीचर वाला फोन खरीदने की तलाश में हैं तो आपका ये खोज यहीं खत्म होती हैं। क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार मौका लेकर आएं हैं।

जहां आप आज लॉन्च हुए Moto G04s फोन खरीद सकते हैं। अगर आप बजट एक सेगमेंट में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते थे तो यह एक अच्छा मौका है जहां आप इस 50MP वाले नए स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम में खरीदकर अपना बना सकते हैं।

आइए, जानते हैं मोटोरोला के इस नए फोन की खूबियां, कीमत और सेल के बारे में।

Moto G04s: क्या हैं स्पेसिफिकेशंस ?

प्रोसेसर- इसमें आप ग्राहकों को T606 का प्रोसेसर साथ मिल रहा है।

डिस्प्ले- कंपनी ने इस न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन में 6.6 इंच के HD+ डिस्प्ले साथ दिया है।

बैटरी- पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी साथ दी गई है।

कैमरा- कैमरा के लिए इस नए हैंडसेट में 50MP का Rear Camera साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी साथ दिया है।

रैम और स्टोरेज- इसमें आपको 4GB रैम+64GB स्टोरेज  साथ मिलता है।

Motorola G04S की कितनी है कीमत ?

बात करें इसके कीमत की तो कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। यानी आप इसे 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में 6,999 रुपये में खरीदकर अपना बना सकते है।

Motorola G04S की कब लाइव होगी पहली सेल

Motorola G04S के फोन की पहली सेल 5 जून को दोपहर 12 बजे से लाइव होने जा रही है। इस खास बात ये है कि सेल में इस फोन की खरीदारी आप 7 हजार रुपये से कम में कर सकते हैं।

कहां से खरीदें इस Motorola G04S को?

आप ग्राहक मोटो के इस नए लॉन्च हुए फोन को पहली सेल में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। या फिर आप चाहे तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसकी सेल को चेक कर खरीद सकते है।