Motorola Razr 50 Ultra: 50MP कैमरे और शानदार डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन, कीमत भी है कम!

मोटोरोला के इस फोन का मेन डिस्प्ले 6.9 इंच और कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है।
 

नई सीरीज में कंपनी दो नए फोन- Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra ऑफर करेगी। डिवाइसेज की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ दिन पहले रेजर 50 अल्ट्रा को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया था।

BIS लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर XT2453-1 है। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार अब इस फोन का चाइनीज वेरिएंट 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है।

मिलेगी 33 वॉट की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग

3C लिस्टिंग के अनुसार फोन के चाइनीज वेरिएंट का मॉडल नंबर XT-2453-2 है। यह फोन 15W (5V/3A), 27W (9V/3A), 30W (12V/2.5A) और 33W (11V/3A) की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इससे यह लगभग कन्फर्म हो गया है कि फोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की तरह ही 33 वॉट की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर काम करेगा। कंपनी इस फोन को तीन कलर वेरिएंट पीच फज, ग्रीन और ब्लू में लॉन्च कर सकती है।

50 मेगापिक्सल के दो कैमरे

मोटोरोला के इस फोन का मेन डिस्प्ले 6.9 इंच और कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन में दी जाने वाली बैटरी 4000mAh की हो सकती है।

मोटोरोला G85 के भी लॉन्च की तैयारी

मोटोरोला अपनी G सीरीज के नए फोन Motorola G85 5G को भी जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकता है। कुछ हफ्तों पहले इस फोन को यूरोपियन रिटेलर्स की वेबसाइट पर देखा गया था। यह बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।

लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 'malmo' कोडनेम वाला प्रोसेसर देने वाली है, जो स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 हो सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करेगा।

यूरोपियन रिटेलर्स के अनुसार फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 300 यूरो (करीब 27,200 रुपये) हो सकती है। फोन मोटोरोला G84 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।