2 हजार से कम में boAt लाया ब्लूटूथ कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच, जानिये क्या इसमें ख़ास

स्मार्टवॉच में ढेर सारे हेल्थ और वेलनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट, SpO2, पीरियड ट्रैकर और स्लीप ट्रैकर शामिल है। 
 

देसी ब्रांड boAt ने अपनी ब्लूटूथ कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच Lunar Vista को लॉन्च कर दिया है। वॉच दिखने में बेहद खूबसूरत है और इसकी कीमत भी बेहद कम है। नई वॉच गोल डायल के साथ आती है और एक प्रीमियम लुक देती है।

अगर आप भी गोल डायल वाली सस्ती वॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट

लूनर विस्टा में 1.52 इंच की बड़ी एचडी स्क्रीन है, जिसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है और क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें हाई क्वालिटी वाले इन-बिल्ट माइक, डायल पैड और लगभग 10 कॉन्टैक्ट सेव करने की सुविधा मिलती है। वॉच में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है।

फुल चार्ज में मिलेगी 7 दिन की बैटरी लाइफ

स्मार्टवॉच में ढेर सारे हेल्थ और वेलनेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट, SpO2, पीरियड ट्रैकर और स्लीप ट्रैकर शामिल है। वॉच में सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, 4 मीनू स्टाइल, वेदर अपडेट, अलॉर्म, काउंटडाउन, स्टॉपवॉच और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिल जाते हैं।

वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी करती है।  कंपनी का कहना है कि इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

boAt Lunar Vista की कीमत और उपलब्धता

वॉच 12 सितंबर दोपहर 12 बजे से 1999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्द होगी।