Nothing का धमाकेदार 5G स्मार्टफोन CMF, DSLR जैसा कैमरा और 128GB स्टोरेज
CMF by Nothing Phone 1 : नथिंग फोन अपने प्रीमियम लुक और जबरदस्त डिजाइन के कारण जाना जाता है। क्योंकि CMF by Nothing Phone स्मार्टफोन में आपको ऐसी जबरदस्त डिजाइन देखने को मिलते हैं जो कोई और ब्रांड के फोन में देखने को नहीं मिलेगा।
अभी हाल फिलहाल में ही नथिंग ने अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसके पीछे आरजीबी लाइट के साथ कई तरह के फीचर्स थे और इसका नया वजन CMF लॉन्च हो गया है। इसका पूरा नाम CMF by Nothing Phone है ।
CMF by Nothing Phone का Display Quality
अगर हम बात करते हैं नथिंग के CMF by Nothing Phone स्मार्टफोन के डिस्पले क्वालिटी के बारे में। तो फोन में हमें काफी जबरदस्त डिजाइन का डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें हमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलता है।
जो पंक्चुअल डिजाइन के साथ आता है फोन में 120 hz की रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगी।
CMF by Nothing Phone का Battery और Software
CMF by Nothing Phone स्मार्टफोन में काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। और अगर आप CMF by Nothing Phone स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में बात करते हैं। तो फोन में हमें 5000 mAH की दमदार बैटरी देखने को मिलती है।
जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यह स्मार्टफोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है इसके अलावा फोन का बैटरी बैकअप लगभग दो दिन का आराम से देखने को मिल जाएगा।
CMF by Nothing Phone का Ram और Storage
अगर हम बात करते हैं CMF by Nothing Phone स्मार्टफोन के रिमोट स्टोरेज के बारे में। तो इस फोन में हमें 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। इसके अलावा यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ भी देखने को मिल जाएगा।
CMF by Nothing Phone का कीमत
अगर हम बात करते हैं CMF by Nothing Phone स्मार्टफोन की प्राइस के बारे में। तो CMF by Nothing Phone फोन को दो वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है। पहले वेरिएंट का कीमत 15999 रखा गया है तथा दूसरे वेडिंग का कीमत 18999 रखा गया है।