Okie Smart TV: 8 हजार में मिल रहे ये सस्ते Smart TV, मार्केट में खरीदने के लिए मची है होड
New Okie smart tv : OKIE स्पोर्ट्स सीरीज के स्मार्ट टीवी के 32 इंच एचडी मॉडल की कीमत 8,990 रुपये है जबकि टॉप-एंड 43-इंच 4K मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। टीवी को देश के किसी भी रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।
Okie तीन साइज में लॉन्च
Smart TV खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कम बजट वाले ग्राहकों के लिए OKIE इंडिया ने भारत में अपने तीन किफायती टीवी लॉन्च कर दिए हैं। नए टीवी तीन साइज में लॉन्च किए गए हैं। इसमें 32-इंच HD, 40-इंच FHD और 43-इंच 4K टीवी शामिल हैं। बता दें कि ब्रांड ने अपकमिंग स्पोर्टस इवेंट जैसे की आईसीसी विश्व कप और एशिया कप को देखते हुए दक्षिण भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ।
Okie Sports Series की कीमत
Okie Sports Series स्मार्ट टीवी में कंपनी ने 32 इंच मॉडल से लाइनअप की शुरुआत की है। इसमें HD डिस्प्ले मिलता है। टीवी की कीमत Rs 8990 रुपये है। 40 इंच मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। कंपनी ने 43 इंच 4K मॉडल 19,999 रुपये में पेश किया है। टीवी को कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
OKIE स्पोर्ट्स सीरीज स्मार्ट टीवी
कंपनी का कहना है कि OKIE स्पोर्ट्स सीरीज स्मार्ट टीवी में एक इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलता है और यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। टीवी 280 निट्स ब्राइटनेस और बिल्ट-इन वॉयस कंट्रोल आर्किटेक्चर के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि नए टीवी बिल्ट-इन साउंडबार के साथ आते हैं, जो 20W का दमदार साउंड आउटपुट प्रदान करता है।
इसमें बूम साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है। स्पोर्ट्स सीरीज स्मार्ट टीवी की नई ओकेआईई लाइनअप में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एचडीएमआई, यूएसबी और ब्लूटूथ शामिल हैं।
इन वॉयस कंट्रोल
ओकी स्पोर्ट्स सीरीज स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो टीवी 32 इंच से लेकर 43 इंच साइज में आते हैं। 32 इंच टीवी HD क्वालिटी सपोर्ट के साथ आता है। 40 इंच के टीवी में FHD रिजॉल्यूशन मिल जाता है, जबकि 43 इंच टीवी में 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इनमें 280 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। टीवी में बिल्ट इन वॉयस कंट्रोल दिया गया है। जिससे कि बिना रिमोट के भी कमांड दी जा सकती है। इनमें 20W साउंड आउटपुट मिलता है।
Dolby Atmos Smart TV: 50 इंच की डॉल्बी एटमॉस टीवी है शानदार, 4K पिक्चर के साथ काट रही बवाल
8990 में मिलेगा 43 इंच तक का सस्ता Smart TV, जानिये क्या है इनमें खास