OnePlus 12 पहली बार हुआ सस्ता, डिस्काउंट के बाद इतनी रह गई कीमत
OnePlus फैन्स के लिए अच्छी खबर है। वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12, लॉन्च के बाद पहली बार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बता दें कि वनप्लस ने 23 जनवरी, 2024 को भारत में इसे लॉन्च किया था। अब, लॉन्च के ठीक दो महीने बाद, स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है। जैसे कि हम बता चुके हैं, यह पहली बार है कि स्मार्टफोन पर लॉन्च के बाद से इतनी छूट मिली है।
वनप्लस 12 के खास फीचर्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 6.82-इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5400 एमएएच बैटरी है। दिखने में भी फोन काफी खूबसूरत है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन पर मिल रही डील पर।
फ्लिपकार्ट पर सस्ता मिल रहा OnePlus 12
बता दें कि वनप्लस 12 को भारत में दो कलर ऑप्शन - सिल्की ब्लैक और फ्लोई एमराल्ड में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के समय, इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट 69,999 रुपये थी।
अब, सिल्की ब्लैक कलर में 12GB+256GB मॉडल फ्लिपकार्ट पर 63,079 रुपये में मिल रहा है, जबकि फ्लोई एमराल्ड कलर में यही वेरिएंट 64,069 रुपये है। वहीं, सिल्की ब्लैक कलर में 16GB+512GB वेरिएंट 68,239 रुपये है और फ्लोवी एमराल्ड कलर में यही वेरिएंट 69,289 रुपये में मिल रहा है।
इच्छुक खरीदार एचएसबीसी और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। वे ICICI बैंक RuPay क्रेडिट कार्ड से भी 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। फिलहाल फ्लिपकार्ट ऐप पर एक्सचेंज का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus 12 की खासियत पर
बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम
OnePlus 12 फोन स्मैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जो एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट - 12GB+256GB और 16GB+512GB में आता है।
फोन में 6.82 इंच का क्वाड एचडी प्लस (1440x3168 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला एलटीपीओ 4.0 एमोलेड डिस्प्ले है, जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।
दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग
फोटोग्राफी के लिए, फोन में हैसलब्लेड द्वारा ट्यून किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 64 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 32 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है।
फोन में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400 एमएएच बैटरी है। फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी का सपोर्ट भी मिलता है।