OnePlus का धमाका! 6 साल तक नए फीचर्स, जानिए कौन से फोन हुए लकी

कंपनी ने वादा किया है कि OnePlus Nord 4 को लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए जाएंगे। इस डिवाइस को चार साल तक बड़े एंड्रॉयड OS अपडेट्स दिए जाएंगे और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। 
 

कंपनी ने नए OnePlus Nord 4 के लॉन्च से पहले एक ऐसी घोषणा की है, जिसने यूजर्स और वनप्लस फैन्स को खुश कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस नए स्मार्टफोन्स को पूरे 6 साल तक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे।

वनप्लस का दावा है कि नया OnePlus Nord 4 कंपनी का सबसे लंबे वक्त तक अपडेट्स पाने वाला डिवाइस होगा। इस स्मार्टफोन को ऑल-मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा और फीचर्स के मामले में भी यह दमदार होगा।

यह स्मार्टफोन मिलान में होने जा रहे 'वनप्लस समर लॉन्च इवेंट' के दौरान 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसे लगातार टीज कर रही है।

लंबे वक्त तक मिलते रहेंगे अपडेट्स

कंपनी ने वादा किया है कि OnePlus Nord 4 को लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए जाएंगे। इस डिवाइस को चार साल तक बड़े एंड्रॉयड OS अपडेट्स दिए जाएंगे और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

यह फोन लंबे वक्त तक बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा और फ्लुएंसी टेस्ट में इसे A रेटिंग मिली है। यह टेस्ट तय करता है कि लंबे वक्त तक इस्तेमाल किए जाने के बाद फोन की परफॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा।

फोन में बैटरी हेल्थ इंजन टेक्नोलॉजी

नए Nord 4 में कंपनी की खास बैटरी हेल्थ इंजन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा और फोन की बैटरी परफॉर्मेंस भी सालों-साल प्रभावित नहीं होगी। यह टेक्नोलॉजी तय करती है कि फोन कई साल तक इस्तेमाल किए जाने के बाद भी पूरी बैटरी क्षमता ऑफर करे।

यह 1600 चार्जिंग साइकल्स पूरे करने के लिए सर्टिफाइड है। बैटरी से जुड़ी यह टेक्नोलॉजी AI एल्गोरिदम इस्तेमाल करती है और यूजर की चार्जिंग हैबिट्स को समझकर बैटरी ऑप्टिमाइज करती है।

आपको बता दें, 16 जुलाई को होने वाले इवेंट में कंपनी Nord 4 स्मार्टफोन के अलावा OnePlus Pad 2 टैबलेट, OnePlus Nord Buds 3 Pro इयरबड्स और OnePlus Watch 2R स्मार्टवॉच ऑफर कर सकती है।