Realme का सबसे सस्ता 5G फोन, पहली सेल में मिलेगा भारी डिस्काउंट

रियलमी स्मार्टफोन में प्रीमियम फिनिश वाला डिजाइन दिया गया है और बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलता है। 
 

चाइनीज टेक ब्रैंड Realme भारतीय मार्केट में एक के बाद एक धमाके कर रहा है और बजट सेगमेंट में इसने नए डिवाइसेज के साथ कमाल किया है। अब ब्रैंड की ओर से एक और नया फोन Realme 12X 5G पेश किया गया है।

इस फोन को कंपनी सेगमेंट के सबसे तेज चार्ज होने वाले फोन के तौर पर लेकर आई है और इस डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। रियलमी स्मार्टफोन में प्रीमियम फिनिश वाला डिजाइन दिया गया है और बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

इसके अलावा इस फोन को IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस का फायदा दिया गया है। Realme 12x 5G की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होने जा रही है, जिसमें खास ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

Realme 12X 5G की कीमत और ऑफर्स

नए स्मार्टफोन को कंपनी तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शंस में लेकर आई है। पहले 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट ग्राहक 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सबसे पावरफुल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में खरीदा जा सकता है।

Realme 12X 5G की अर्ली बर्ड सेल आज 2 अप्रैल, 2024 को शाम 6 बजे शुरू होगी। इस फोन को कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

इस फोन के 4GB रैम और 6GB रैम वेरियंट्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 8GB रैम वेरियंट पर बैंक कार्ड्स के साथ 1500 रुपये की छूट का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है।

ऐसे हैं Realme 12X 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन में 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 950nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और वेपर चैंबर कूलिंग दी गई है।

फोन के बैक पैनल पर 50MP+2MP AI डु्अल कैमरा और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Android 14 पर काम करने वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।