Samsung Galaxy Z Fold 6: फोल्डेबल फोन का नया राजा?

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का मेन स्क्रीन दे सकती है। जो इनर साइड पर 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी। 
 

New Samsung Galaxy Z Fold 6 : स्मार्टफोन सेगमेंट में फोल्डेबल फोन की शुरुआत साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग की ओर से की गई थी। मौजूदा समय में सैमसंग ब्रांड के कई फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन मौजूद है, जो ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहे हैं।

भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल बाजार चीनी कंपनियों ने इस तकनीक इस खास तरीके वाले फोन लॉन्च किए हैं, तो वही अब टक्कर देने के लिए सैमसंग अपने नए फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी मार्केट में मौजूद और बढ़ रहे स्मार्टफोन फोल्डेबल स्माटफोन से मुकाबला करने के लिए सैमसंग ने कड़ी कमर कस ली है।

सैमसंग कंपनी का आने वाला इस फोन के बारे में पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर लीक रिपोर्ट आ रही है जिससे सुर्खियों में रहता है। आपको बताते हैं हाल में आई इसके फीचर स्पेसिफिकेशन के बारे में।

तहलका मचाने आ रहा Samsung Galaxy Z Fold 6

हाल फिलहाल के लीक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि काफी समय से नए Samsung Galaxy Z Fold 6 पर काम कर रही है, जो अब लास्ट स्टेज में है कंपनी कभी-कभी Samsung Galaxy Z Fold 6 के बारे में लॉन्चिंग की अपडेट जारी कर सकती है।

तो वही कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 6 का सपोर्ट पेज लाइव किया है, जिसमें अपकमिंग फोन मॉडल नंबर SM-F956B/DS के साथ लिस्टेड हैं। अब कंपनी कंपनी इसे जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 में ऐसी होगी खासियतें

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का मेन स्क्रीन दे सकती है। जो इनर साइड पर 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी। फोन के दोनों ही स्क्रीन एमोलेड पैनल के साथ आएंगी जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा।

इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। और यह 6 Android 14 बेस्ड वन यूआई 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन चलेगा।

तो वही फोन में S-पेन का भी सपोर्ट दिया जाएगा, इस फोन पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का टेलिफोटो लेंस मिलेगा।

इतने धांसू फोन को पॉवर देने के लिए 4400mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 कीमत और लॉन्चिंग

हालांकि कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन के कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है,जिससे लेकिन माना जा रहा हैं, कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 6 को डेढ़ लाख तक की कीमत पर पेश कर सकती है।