नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में Samsung, मिलेगा 50MP का कैमरा

गैलेक्सी क्लब की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी देने वाली है। पिछली लीक्स और रेंडर्स के अनुसार इस फोन में आपको 6.4 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
 

सैमसंग आजकल अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A15 है। लेटेस्ट लीक के अनुसार यह फोन 4G के साथ ही 5G वेरिएंट में भी आएगा। पिछले महीने इस फोन के रेंडर्स भी लीक हुए थे।

लीक रेंडर्स में खुलासा हुआ था कि कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 3.5mm का हेडफोन जैक ऑफर करने वाली है। फोन के 4G वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-A155F है। यह फोन इसी महीने बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ था।

इसमें इस फोन के हार्डवेयर डीटेल्स दिए गए थे। यह फोन सबसे पहले यूरोप में लॉन्च होगा। इसके बाद इसकी एंट्री ग्लोबल मार्केट में हो सकती है। 

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन

गैलेक्सी क्लब की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी देने वाली है। पिछली लीक्स और रेंडर्स के अनुसार इस फोन में आपको 6.4 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। रियर में ऑफर किए जाने वाले बाकी दोनों कैमरों के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

उम्मीद की जा रही है कि इसमें अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है। यह फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। यूरोप में इसकी कीमत 250 यूरो (करीब 22,100 रुपये) हो सकती है।

हो सकता है गैलेक्सी A14 का सक्सेसर

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन गैलेक्सी A14 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी का यह फोन 4G के साथ ही 5G वेरिएंट में भी आता है। इसमें आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का IPS LCD पैनल मिलेगा।

5G मॉडल में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 90Hz और 4G मॉडल का डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 5G वेरिएंट में कंपनी 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दे रही है।

वहीं, 4G वेरिएंट मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।