15 हजार में मिल रहा 50MP कैमरे वाला Samsung का ये 5G स्मार्टफोन, 31 हजार का हो रहा फायदा
सैमसंग की फैब ग्रैब फेस्ट में आप बंपर डिस्काउंट के साथ शानदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 30 से 40 हजार रुपये के बीच का है, तो आप सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 45,999 रुपये है। कंपनी की सेल में यह डिस्काउंट के बाद 37,499 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 22500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर गैलेक्सी A54 5G केवल 14,999 रुपये में आपका हो जाएगा।
ध्यान रखें कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। सेल में इस फोन पर 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इस डिस्काउंट के लिए आपको पेमेंट के लिए ICICI या HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपके पास सैमसंग ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। वहीं, पेटीएम या MobiKwik वॉलेट से पेमेंट पर आपको 3 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
इस फोन में आपको 1टीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में की बैटरी 5000mAh की है।
फोन ऐंड्रॉयड ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax