इंतज़ार खत्म ! Motorola का AI और वाटरप्रूफ फोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
Motorola Edge 50 Ultra : अगर आप एक मोटोरोला यूजर्स हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज हैं क्योंकि आप ग्राहकों के लिए कंपनी एक झक्कास ऑफर लेकर आई हैं। जहां आप नए स्मार्टफोन- Motorola Edge 50 Ultra को आज पहली सेल में खरीद सकते है।
जी हां, यह फोन सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। जहां आप कई ढेरों आकर्षक ऑफर्स के साथ इसे खरीद सकेंगे। वहीं मोटोरोला का यह फोन स्मार्ट कनेक्ट और AI फीचर के साथ आता है। जिसे आप आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकेंगे। आइए, जानें इसके प्राइस ऑफर्स और उपलब्धता क्या हैं।
Motorola Edge 50 Ultra की कीमत और डिस्काउंट ऑफर क्या हैं?
बात करें इस फोन के प्राइस की तो इसके 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये है। जिसे पहली सेल में आप 15% की छूट के साथ 54,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं आपको अलग से 5000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलता हैं।
इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। वहीं आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।
इसके अलावा इस फोन पर 48,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस वैल्यू को प्राप्त करने के लिए आपको सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना होगा।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन जानें
इस फोन में कंपनी 1220×2712 का पिक्सल रेजॉलूशन प्रदान कर रही हैं।
जो 6.7 इंच LTPS pOLED डिस्प्ले में आता है। वहीं ये 144Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस डिसप्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इतना ही नहीं, इसमें 2500 निट्स के पीक ब्राइटनेस सपोर्ट में आता है।
वहीं ये 12जीबी की LPDDR5X रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज में आता है।
प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 का चिपसेट दिया है। यह फोन IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हैं।
जो 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस में आता हैं।
वहीं, सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। जो 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आती है।