5 लाख से ज्यादा बिक चुके ये स्मार्टफोन, 6,000 से कम में मिल रहा ये 7GB रैम वाला धांसू फ़ोन
Flipkart पर चल रही बिग दशहरा सेल में पोको को एक 4GB रैम वाला धांसू फोन बेहद कम दाम में मिल रहा है। आप सेल से इसे 6 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं POCO C51 की।
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। फोन में क्या है खास और सेल में कितनी है इसकी कीमत, चलिए डिटेल में बता करते हैं इस ऑफर के बारे में....
5,999 रुपये में 7GB रैम वाला फोन
दरअसल, 9,999 रुपये एमआरपी वाला POCO C51 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर पूरे 40 फीसदी यानी पूरे 4000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 5,999 रुपये में मिल रहा है।
अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 5,450 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस का वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।
फोन के बैक पैनल पर लेदर जैसा टेक्चर मिलता है और आप इसे रॉयल ब्लू और पावर ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, अब तक इसका 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं।
चलिए अब नजर डालतै हैं POCO C51 की स्पेसिफिकेशन पर
फोन में 6.52 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 400 निट्स ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है, फोन में स्क्रैच रेजिस्टेंट बिल्ट मिलती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए, एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है।
फोन मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल जाता है। फोन में 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे रैम बढ़कर 7GB तक हो जाती है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
फोन के बॉक्स में आपको 10W चार्जर मिलता है। यह एंड्रॉयड गो एडिशन पर काम करता है।