8000 रुपए सस्ता बिक रहा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, खरीदने को मची लूट
पावरफुल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की बात हो और टेक ब्रैंड Motorola का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। प्रीमियम फीचर्स, पावरफुल कैमरा और क्लीन सॉफ्टवेयर का अनुभव यूजर्स को देने वाले इस कंपनी के फ्लैगशिप फोन के लिए Flipkart पर मानो लूट मच गई है।
दरअसल, Moto Edge 40 फ्लिपकार्ट पर सबसे तेजी से बिकने वाला फ्लैगशिप फोन बन गया है और इसपर बड़ी छूट मिल रही है। महीने की शुरुआत से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक के बाद एक फेस्टिव सेल चल रही हैं।
शॉपिंग वेबसाइट ने बताया है कि Moto Edge 40 सबसे तेजी से बिक रहा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा फीचर्स के साथ आता है और इसपर 8000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।
सस्ते में खरीद सकते हैं Moto Edge 40
256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आने वाले Moto Edge 40 स्मार्टफोन को कंपनी ने 34,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि Flipkart पर सेल के दौरान इसे 22 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ 26,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
ग्राहक Kotak Bank, RBL Bank, SBI क्रेडिट कार्ड्स के साथ भुगतान करते हुए 10 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है और फोन की कीमत 26,000 रुपये से कम रह जाती है।
पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदने पर अधिकतम 24,830 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह डिवाइस चार कलर ऑप्शंस- एक्लिप्स ब्लैक, लूनार ब्लू, नेबुला ग्रीन और वीवा मजेंटा में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Moto Edge 40 के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला का यह प्रीमियम फोन सबसे पतला IP68 रेटेड 5G स्मार्टफोन है और इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। Moto Edge 40 में 6.55 इंच का pOLED 3D कर्व्ड फुल HD+ डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।
Android 13 आधारित सॉफ्टवेयर के अलावा इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ और दूसरा 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है, जो मैक्रो कैमरा की तरह भी काम करता है।
32MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में 4000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जिसे 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।