ये शानदार गीजर बिना बिजली के करता है पानी गर्म, कीमत आपके बजट में
सर्दी के मौसम शुरु हो चुका है। ऐसे में बसे चुनौती भरा काम होता है। पानी को गर्म करना। सर्दी के मौसम में लोग पानी को गर्म करने के लिए इमर्जन रॉड का उपयोग करते हैं या फिर अपने घरों में इलेक्ट्रिक गीजर का उपयोग करते हैं।
लेकिन इमर्जन रॉड के लिए 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक खर्च करने होते हैं। वहीं पर गीजर की बात करें तो इसको खरीदने के लिए 4 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक चुकाने होते हैं। यहीं नहीं इन दोनों का इस्तेमाल करने पर काफी ज्यादा इलेक्ट्रिक बिल देना होता है।
अगर आप वाटर हीटर के कारण हर महीने ज्यादा से ज्यादा बिजली का भुगताकर कर चुके हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा गीजर लेकर आए हैं जिससे आपको 1 रुपये तक भी खर्च नहीं करना होगा।
जानिए कौन सा है ये गीजर
बिजली को बचाने के लिए गीजर के बारे में कहें तो आज हम आपको बता रहे हैं ये असल में सोलर पावर से चलता है। सोलर पावर से चलने के कारण इसमें बिजली का उपयोग नहीं होता है। ऐसे में आपको केवल मनचाही मात्र में गर्म पानी मिल जाता है। जैसा कि गीजर में होता है।
इसके साथ में आपको बिजली का खर्च भी नहीं देना है। लेकिन सोलर से चलने वाले गीजर में काफी सारी समस्याएं होती है जिनके बारे में जानाना बेहद जरुरी है। इसमें कुछ लिमिट तय की गई है। जिसके बारे में जानते हैं।
सिर्फ सूरज की स्थिति में किया जा सकता है उपयोग
ऐसा मान लें कि मौसम ज्यादा सही नहीं है और सूरज कम निकल रहा है तो ऐसे में मौसम में आपके लिए सोलर गीजर बिल्कुल बेकार है। क्यों कि सूरज की लाइट से ही पानी गर्म होता है। इसके अलावा सूरज की लाइट स्थिर नहीं तो ये बिल्कुल भी काम नहीं करेगा।
इंस्टॉल करने में पैदा होती है मुश्किलें
वहीं सोलर पावर से चलने वाले गीजर का इस्तेमाल करने के लिए इसका इस्टॉलेशन आपके घर की छत पर होता है। जहां पर ऊंचाई काफी हो और सूरज की रोशनी सीधी इस पर पहुंचे।
इसका आकार साधारण गीजर की तरह ही होता है। ऐसे में यदि आपके घर की छत पर ज्यादा से ज्यादा स्पेस नहीं हैं तो आपको इस गीजर को लगाना काफी कठिन हो जाता है।
इसकी हीटिंग होती है धीरे-धीरे
वहीं आपको कुछ ही मिनट में गर्म पानी मिल जाता है। तब आप इस सोलर पावर वाले गीजर का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं क्यों कि इसमें पानी के गर्म होने में करीब एक से 2 घंटे का समय लग जाता है।
कीमत भी होती है ज्यादा
इसके बाद सोलर पावर चलने वाले गीजर की कीमत खासतौर पर 15 हजार रुपये से शुरु होकर 30 हजार तक जाती है ऐसे में यदि आपका बजट कम है तो इसको खरीदना काफी चुनौती भरा हो जाता है।