iQOO के इस फोन को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस, खरीदने के लिए मची होड़
हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने घोषणा की है कि उसके नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है और यह Amazon.in पर सेल के पहले दिन नंबर 1 रहा और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।
लोगों के इस रिस्पांस से खुश iQOO इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निपुण मार्या का कहना है कि हम Z7 Pro के लिए यूजर्स के लिए लोगों के रिस्पांस को देखकर बेहद खुश हैं, यह फोन सेल के पहले दिन ही Amazon.in पर बेस्टसेलर स्मार्टफोन बन गया है।
iQOO Z7 Pro की खासियत
iQOO Z7 Pro एक #फुलीलोडेड फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। यह स्मार्टफोन सेगमेंट के अन्य प्रोसेसरों की तुलना में बेस्ट है साथ ही फोन को 728K+ AnTuTu स्कोर मिल चूका है, जो इस फोन को सेगमेंट के सबसे तेज चलने वाले फोन में से एक बनाता है।
iQOO Z7 Pro में 64MP AURA लाइट OIS कैमरा है और यह फोन सबसे पतले डिज़ाइन के साथ आता है, जिसकी मोटाई 7.36 मिमी है फोन में 3D कर्व्ड 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। iQOO Z7 Pro में एक्सटेंडेड रैम भी है जो आपको अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम प्रदान करती है।
iQOO Z7 Pro की कीमत
Z7 Pro स्मार्टफोन के 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपये और 256GB की कीमत 24,999 रुपये है।