Upcoming Smartphone: अगले हफ्ते लांच होंगे 100W वाले ये धांसू स्मार्टफोन्स, बस थोड़ा और कर ले इंतज़ार
upcoming smartphones : स्मार्टफोन लॉन्चिंग के मामले में नवंबर का आखिरी हफ्ता बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहने वाले है। हर महीने किसी न किसी ब्रांड का स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने के लिए आता ही रहता है। नवंबर के आखिर हफ्ते में कई बेहतरीन फोन लॉन्च होने वाले हैं।
यदि, आप आप अपने लिए या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए नया स्मार्टफोन हैंडसेट लेने की सोच रहे हैं, तो आप हमारी खबर को अंत तक जरूर पढ़े। आज हम आपको हम आपको अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगले हफ्ते Honor 100 Series, Oppo Reno 11 Series मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार बैठे हैं। तो आईये स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और लॉन्चिंग डेट के बारे में आपको बताते हैं:-
ओप्पो रेनो 11 सीरीज
लॉन्चिंग डेट : 23 नवंबर
ओप्पो कंपनी की तरफ से ओप्पो रेनो 11 सीरीज को इसी महीने 23 नवंबर को पेश किया जायेगा। इस सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 2 बजे GMT+8 पर शुरू होगा वीबो समेत प्रमुख चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जायेगा।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो रेनो 11 सीरीज के तहत रेनो 11 और रेनो 11 प्रो को पेश किया जा सकता है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिप से लैस हो सकता है। जबकि प्रो मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP Sony IMX890 प्राथमिक सेंसर, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और 32MP Sony IMX709 2x टेलीफोटो शूटर दिया जा सकता है।
रेनो 11 प्रो फोन में 80W चार्जिंग का स्पोर्ट देखने को मिल सकता है, जबकि रेनो 11 स्मार्टफोन 67W चार्जिंग को स्पोर्ट कर सकता है। फोन ColorOS 14 पर काम कर सकता है।
रेड मैजिक 9 प्रो
लॉन्चिंग डेट : 23 नवंबर
रेड मैजिक 9 प्रो को भी इसी महीने 23 नवंबर को पेश किया जा सकता है। हैंडसेट का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 2 बजे GMT+8 पर शुरू होगा। टीजर और लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ आ सकता है।
गेमिंग स्मार्टफोन के रूप में हैंडसेट को लॉन्च किया जायेगा। इसके अलावा, हैंडसेट 50MP सैमसंग GN5 प्राइमरी कैमरा, 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। फोन में 6,500m की बैटरी दी जा सकती है।
ऑनर 100 सीरीज
लॉन्चिंग डेट : 23 नवंबर
ऑनर 100 सीरीज से भी 23 नवंबर को ही पर्दा उठाया जायेगा। कॉन्फ्रेंस दोपहर 1:30 बजे GMT+8 पर शुरू होगा। लीक और टीजर के अनुसार, इस सीरीज के तहत ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो को शामिल किया जा सकता है।
वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप के साथ आ सकता है, जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिप के साथ आ सकता है। दोनों हैंडसेट में 3840Hz PWM डिमिंग के साथ 1.5K डिस्प्ले दिया जा सकता है।
इसके साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है। 100W वायर्ड चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा।