अमित शाह की रैली के बाद अब झज्जर में होने वाली सीएम योगी की रैली भी हुई रद्द
हरियाणा के झज्जर में आगामी 20 मई को भाजपा के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झज्जर में होने वाली जिला स्तरीय रैली रद्द हो गई है।
रैली का आयोजन महर्षि दयानंद स्टेडियम में होना था और रैली का समय दोपहर दो बजे का रखा गया था। रैली के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी।
शनिवार सुबह से रोहतक से टेंट का सामान भी आना शुरू हो गया था और उसे लगाने का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन दोपहर होते-होते सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के रद्द होने की सूचना आ गई।
इससे रैली का आयोजन धरा का धरा रह गया। शनिवार शाम को महर्षि दयानंद स्टेडियम में लाया गया सामान वापस ट्रकों में लोड करवाने का काम शुरू कर दिया गया।
स्टेडियम में चार से पांच ट्रकों में अलग-अलग लाया गया था, जिसमें से दो ट्रकों से ही सामान उतारा गया था, लेकिन रैली रद्द होने की सूचना आने के बाद बाकी सामान नहीं उतारा गया।
जो सामान लगाया गया था, उसे वापस ट्रकों में लदवा दिया गया।