हरियाणा से अयोध्या के लिए कई जिलों से शुरू होगी बस सेवा

स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। बठिंडा से चलकर यह ट्रेन रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक पहुंचेगी। ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना से अयोध्या के लिए 7 फरवरी को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
 
Haryana news, Bus service will start from many districts of Haryana to Ayodhya: हरियाणा से अयोध्या के लिए कई जिलों से शुरू होगी बस सेवा

चंडीगढ़। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को सबके दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद यह मंदिर दर्शनों के लिए खुल जाएगा। राम लला के दर्शन भक्त आसानी से कर सकें, इसके लिए हरियाणा कई शहरों से  बस सेवा शुरू की जाएगी।

हरियाणा से अयोध्या के लिए फरवरी महीने से बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसको लेकर जानकारी देते परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि  सरकार इसकी शुरुआत हरियाणा के तीन बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से करने जा रही है। इसके साथ रोहतक भी ट्रेन के जरिए सीधा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से जुड़ेगा।

इसके लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। बठिंडा से चलकर यह ट्रेन रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक पहुंचेगी। ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना से अयोध्या के लिए 7 फरवरी को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। बता दें कि हरियाणा के सीएम मंनोहर लाल और होम मिनिस्टर अनिल विज भी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे।