Charkhi Dadri News : चरखी दादरी में बुलेट बाइक से महिला कॉलेज के समीप पटाखे बजाना युवक को पड़ा भारी, काटा 40 हजार का चालान

Bullet Challan : बेवजह बाइक लेकर घूमने वाले युवकों की अब खैर नहीं, एसएचओ कप्तान सिंह ने दी सख्त चेतावनी, पुलिस ने बुलेट बाइक से कालेज के समीप पटाखा फोड़ने वाले बाइक चालक की बाइक को इंपाउंड कर 40 हजार का चालाना काटा।
 
Charkhi Dadri News : चरखी दादरी में बुलेट बाइक से महिला कॉलेज के समीप पटाखे बजाना युवक को पड़ा भारी, काटा 40 हजार का चालान

Haryana News, चरखी दादरी। ज़िला के बाढ़ड़ा उपमंडल में महिला कॉलेज व दूसरे सार्वजनिक स्थानों के आसपास बाइक लेकर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई दी है।

पुलिस ने बाढ़ड़ा महिला कॉलेज के समीप बुलेट बाइक लेकर वहां घूमकर बाइक से पटाखे बजाने पर कार्रवाई करते हुए बाइक को इंपाउंड कर करीब 40 हजार रुपये का चालान काटा है।

साथ ही बाढ़ड़ा एसएचओ ने बेवजह घूमने वाले लोगों को कड़े शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि कॉलेज व बस स्टैंड के आसपास बेवजह घूमने वाले लोगो को बख्सा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बाढ़ड़ा पुलिस थाने में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें दादरी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने शिकरत की थी।

जन संवाद के दौरान छात्राओं का पीछा करने व कॉलेज व बस स्टैंड के आसपास बिना किसी काम के बाइक लेकर युवकों के घूमने की बातें सामने आई थी।

उन्होंने उसी समय स्थानीय थाना प्रभारी को राइडर व पीसीआर गश्त बढ़ाने के आदेश देते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।

जिस पर संज्ञान लेते हुए बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने एसएचओ कप्तान सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए बेवजह घूमने वाले युवकों पर शिकंजा कसा।

पुलिस ने बुलेट बाइक से कालेज के समीप पटाखा फोड़ने वाले बाइक चालक की बाइक को इंपाउंड कर 40 हजार का चालाना काटा।

इसके अलावा भी करीब आधा दर्जन बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान थमाए गए।

कार्रवाई रहेगी जारी : एसएचओ

बाढ़ड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने कहा कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस की टीम लगातार बस स्टैंड, कॉलेज रोड़, मुख्य चौक आदि पर गश्त कर रही है और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि एक बुलेट को इंपाउंड कर करीब 40 हजार का चालान काटा गया है जबकि करीब आधा दर्जन और बाइकों के भी चालान काटे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।