कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने की हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी, वीडियो हो रहा वायरल

कहा जाता है कि यह वीडियो रविवार को जिले के फराल गांव के कुरुक्षेत्र में भारतीय गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित एक जनसभा का है। 
 

लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. सभी पार्टी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गई है. इसी बीच रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी कर दी.

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रणदीप के इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है.

सुरजेवाला ने क्या कहा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक अप्रैल को हरियाणा के कुरूक्षेत्र में INDIA के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी कर दी.

उनके बयान के बाद बीजेपी सुरजेवाला और कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रही है.

टिप्पणी पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?

मथुरा से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी हेमा मालिनी ने सुरजेवाला की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें (सुरजेवाला) जो भी टिप्पणी करनी है, करने दीजिए, जनता मेरे साथ है.

उनके टिप्पणी करने से क्या होगा? मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. विपक्ष का काम ही बयानबाजी करना है. वे मेरे लिए अच्छी बात नहीं करेंगे.

इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी कहा है, मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता. मैंने अपना काम किया है.