Ambala News: डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन हरियाणा अम्बाला जोन ने मनाया इंजीनियर्स डे

Engineers day : डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, हरियाणा अम्बाला जोन ने इंजीनियर्स डे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर संस्‍था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

Haryana News, अम्‍बाला। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, हरियाणा अम्बाला जोन द्वारा इंजीनियर दिवस यूएसए गार्डन में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रधान संदीप वालिया द्वारा किया गया। सिंचाई विभाग, अम्बाला शहर तथा विभिन विभागों के इंजीनियर्स द्वारा अपने अपने ऑफिसों पौधारोपण कर किया गया। इसके बाद यूएसए गार्डन में इंजीनियर दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद किया

कार्यक्रम की शुरुआत में भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया गया। जिला प्रधान जतिंदर सिंह कि अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन विभागों जैसे PWD B&R, सिंचाई विभाग, जन स्वस्थ्य विभाग, नगर निगम, मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज, कृषि विभाग एवं अन्यों से सभी इंजीनियर विंग के सदस्यों को स्‍मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इन्‍होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी के प्रधान जतिंदर सिंह, उप प्रधान दीपक बत्रा, सचिव प्रेम चंद, कैशियर आशीष सैनी, ऑडिटर  दविंदर कुमार, मीडिया प्रभारी साहिल खेरा, ब्रांच सेक्रटरी अमन सिंह, ब्रांच सेक्रटरी सुखबीर सिंह  एवं अन्य कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा सभी साथियों को इंजीनियर दिवस कि शुभकामनाएं दी गयी। प्रधान जतिंदर सिंह ने सभी साथियों को प्रोग्राम में उपस्थित होने पर धन्यवाद किया।

Redmi का 4K डिस्प्ले और 24W साउंड के साथ 43 इंच का किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां