Kaithal News : कैथल में ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन के दौरान रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पुलिस द्वारा की गई विशेष गश्त व नाकाबंदी

कैथल। शनिवार की रात 10 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक एसपी उपासना की अगुवाई में पुलिस द्वारा ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई। ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान करीब 250 पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी की गई। जिसके दौरान पुलिस द्वारा ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के अंतर्गत 68 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1404 वाहनों की चेकिंग की गई।
ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल 68 सार्वजनिक स्थानों की जांच की। जिसके तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पाए गए 23 अजनबी व्यक्तियों के स्ट्रैंजर रॉल/पर्चे अजनबी काटे गये, जिनके स्थाई निवास की नियमानुसार जांच की जा रही है।
तंग गलियों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की गई। ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला के सभी डीएसपी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में गश्त व जांच की गई। डोमिनेशन के तहत गश्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा रात भर की चैकिंग में 467 दुपहिया वाहन, 431 चौपहिया वाहन, 270 लाइट व्हीकल तथा 236 हैवी व्हीकल सहित कुल 1404 वाहनों की चेकिंग की गई। अपराधों पर रोक लगाने के लिए आगे भी पुलिस द्वारा इस तरह के अलग अलग डोमिनेशन चलाए जाएगें।
थाना शहर पुलिस द्वारा 15 बोतल देसी शराब सहित आरोपी काबू
अवैध शराब खुर्दो तथा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना शहर पुलिस द्वारा 15 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। थाना शहर पुलिस के एचसी दलबीर सिंह की टीम सायंकालीन गश्त के दौरान सिरटा रोड़ कैथल पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा सिरटा रोड़ कैथल स्थित महादेव कालोनी की गली में शराब बेच रहे संदिग्ध महादेव कालोनी कैथल निवासी दीपक को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से प्लाष्टिक कट्टे से 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
थाना शहर पुलिस द्वारा सटोरिया काबू नकदी बरामद
सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना शहर पुलिस द्वारा एक सटोरिये को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 1050 रुपये नकदी बरामद हुई। थाना शहर पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह व एचसी दलबीर सिंह की टीम को सांयकालीन गश्त के दौरान सिरटा रोड़ बाईपास कैथल के पास एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा है।
पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी अर्जुन नगर कैथल निवासी सिमरन को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 1050 रुपये सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।