कर्ज के बोझ तले दबा परिवार: 6 लोगों ने काटी नस, विदेश से मिल रही थी धमकी
दिल्ली के चांदनी चौक खारी बावली के बड़े घी-तेल व्यापारी श्याम सुंदर गोयल के बेटे अनिरुद्ध गोयल ने नोएडा में एक कंपनी डाली थी। कारोबार में घाटा होने पर वह पैसे नहीं चुका पा रहा था। ऐसे में उसके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
इसके साथ ही उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं। उसने बाजार से 40 करोड़ रुपये ले रखे थे। अनिरुद्ध के बाजार से ब्याज पर उठाए 40 करोड़ रुपये समय पर न चुकाने पर कर्ज देने वाले उसे कॉल करके लगातार धमकी दे रहे थे।
सूदखोरों का उनकी कोठी पर आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा था। अनिरुद्ध को पैसे न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी थीं। बृहस्पतिवार को 11 बजे कोठी पर आए लोग जब गार्ड का अपहरण करके ले गए।
तब अनिरुद्ध ने परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या का फैसला कर लिया। उन्होंने पहले सभी को नींद की गोलियां दीं। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
दुबई, मुंबई, अहमदाबाद से आ रहे थे धमकी भरे कॉल
अनिरुद्ध ने जिनसे पैसा लिया था, उनके तार मुंबई, गुजरात और दुबई से जुड़े हुए थे। उन्हें लगातार मुंबई, अहमदाबाद और दुबई से धमकी भरे कॉल आ रहे थे। अपनी एफआईआर में भी उन्होंने मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, दुबई निवासी लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।
धमकी के चलते दो शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी और तीन विदेशी नस्ल के कुत्ते रखे
अनिरुद्ध गोयल ने लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। उन्होंने घर पर तीन विदेशी नस्ल के कुत्ते रखे थे। इनमें एक ग्रेट डैन, एक गोल्डन रिट्रीवर और एक जर्मन शेपर्ड कुत्ता रखा था। यह तीनों कुत्ते घर की चहारदीवारी में रहते थे। गेट के बाहर तीन 24 घंटों के लिए दो सुरक्षाकर्मी भी रखे थे।
किचन के चाकू से एक साथ बैठकर काटी नस
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कारोबारी का परिवार बृहस्पतिवार रात की घटना से इतना सहम गया था कि उन्होंने सामूहिक आत्महत्या करने की ठानी। घर के ड्राइंग रूम में बैठकर श्याम गोयल, साधना गोयल, पत्नी और छोटे बेटे ने हाथों की नस काट ली। वहीं खुद कारोबारी और बड़े बेटे ने नींद की गोलियां खा लीं।
आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दिल्ली में कर रही छापेमारी
एसीपी मोनिका ने बताया कि इस मामले में कुछ टीमें दिल्ली में आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही हैं।
लोकसभा चुनावों की कैसी सुरक्षा, थाने से 500 मीटर पर सुरक्षाकर्मी अगवा
25 मई को जिले में लोकसभा चुनाव थे। ऐसे में पुलिस की अभेद्य सुरक्षा का दावा किया जा रहा है। कारोबारी का घर सराय थाने से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर है।
पुलिस के दावे के अनुसार सभी सीमाओं में नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। ऐसे में पुलिस थाने के निकट अपहरण हो जाता है लेकिन पुलिस नाकेबंदी में उन्हें ट्रेस तक नहीं कर पाती है।
सिक्योरिटी ऐसी कि रिमोट से खुलता है प्रवेश द्वार
श्याम गोयल के घर के बाहर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इनकी ड्यूटी तीन बार बदलती है। तीन विदेशी कुत्ते पाले हुए थे। घर का प्रवेश द्वार रिमोट के माध्यम से अंदर से खुलता था। परिवार के अलावा केवल सुरक्षाकर्मी ही ऐसे थे जो दरवाजा खोल सकते हैं। फेस लॉक भी लगाया गया था।
सूदखोरों से तंग व्यापारी ने परिवार संग काटी नस, एक की मौत
आपको बता दें कि फरीदाबाद शहर के पॉश क्षेत्र सेक्टर-37 निवासी और दिल्ली के चांदनी चौक में घी के बड़े व्यापारी व उनके परिवार के पांच सदस्यों ने बृहस्पतिवार रात नींद की गोलियां खाकर हाथों की नसें काट लीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सेक्टर-21सी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मुखिया श्याम गोयल की मौत हो गई। वहीं, परिवार में उनकी पत्नी, बेटे-बहू और दो पोतों का उपचार चल रहा है।
सूदखारों से परेशान होकर परिवार ने यह कदम उठाया है। अनिरुद्ध पर करीब 40 करोड़ रुपये का कर्ज था, नोएडा स्थित कंपनी भी घाटे में चल रही थी। इस घटना से पहले सूदखोर उनकी कोठी के सुरक्षागार्ड को अपहरण कर ले गए थे।
सेक्टर-37 डीएवी स्कूल के निकट श्याम सुंदर गोयल (73) की कोठी है। उनके साथ पत्नी साधना गोयल (67), बेटा अनिरुद्ध गोयल (45), बहू निधि गोयल (42), पोता धनंजय गोयल (19) और पोता हिमांक गोयल (15) रहते हैं। उनकी कोठी पर रात करीब 10 बजे कर्ज की वसूली के लिए तीन लोग पहुंचे।
बाहर बैठे सुरक्षाकर्मी नानक दुबे से उन्होंने अनिरुद्ध गोयल से मिलने के लिए कहा। आरोप है कि तीनों जबरन घर में जाने की बात कह रहे थे और अपना पैसा वसूलने की बात कहते हुए हंगामा भी कर रहे थे।
इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने तीनों की मंशा भांपकर मना किया तो आरोपी उसे अगवा कर मारपीट करते हुए अपने साथ दिल्ली ले गए। बाद में आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर लाजपत नगर में छोड़ दिया।
सूदखोरों के घर पहुंचने और गार्ड को अगवा करने से डरे परिवार के सदस्यों ने नींद की गोलियां खाईं और हाथ की नस काट लीं। सभी की हालत बिगड़ी तो दूसरे सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर रात एक बजे एसीपी मोनिका, एसीपी क्राइम अमन यादव, क्राइम ब्रांच, एफईएसएल टीम घटनास्थल पहुंची और सभी को सेक्टर-21ए स्थित एशियन अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां उपचार के दौरान परिवार के मुखिया श्याम गोयल की मौत हो गई। परिवार के अन्य पांच सदस्य उपचाराधीन हैं। इनमें साधना और निधि गोयल की हालत गंभीर है।
पांच लोगों पर मामला दर्ज
सराय थाना पुलिस ने अनिरुद्ध की शिकायत पर मुंबई निवासी किशन, अहमदाबाद निवासी स्वामी, रोहिणी दिल्ली निवासी सन्नी जैन, दुबई निवासी गैरी उर्फ दीवानसुख, रॉकी, आकाश व 10 अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने, गार्ड को अगवा कर मारपीट समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया है।