Faridabad News: केएमपी एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा मंडकोला-सिलानी, इन गांवों की जमीन के रेट में आया उछाल

KMP Expressway Haryana, फरीदाबाद न्यूज। कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से हथीन क्षेत्र के मंडकोला-सिलानी रोड़ की कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से हथीन क्षेत्र के मंडकोला-सिलानी रोड़ की कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है।
इस रोड को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से रैंप का निर्माण किया जाएगा। NHAI से इसकी मंजूरी की बाबत HSIIDC केएमपी प्रोजेक्ट के सहायक प्रबंधक को सूचित कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करने का प्रपत्र भी भेज दिया गया है।
80 गांवों को होगा फायदा
मंडकोला-सिलानी रोड़ की KMP एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए 80 गांवों के लोगों ने 38 दिन तक धरना दिया था। बाद में फरीदाबाद से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने इन लोगों की केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन पटेल से मुलाकात करवाकर इसकी सैद्धांतिक मंजूरी करवाई थी, लेकिन यह मामला लंबित था। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को अंतिम व वित्तीय मंजूरी दे दी गई है।
KMP से होगा ये लाभ
मंडकोला के समीप KMP एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी होने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। सबसे बड़ा फायदा हथीन , पलवल तथा नूंह के लोगों को KMP, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे और DND एक्सप्रेसवे मार्ग पर जाने के लिए दूर- दराज गांवों के अंदर से घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि रैंप बनने पर इन तीनों एक्सप्रेसवे पर आवागमन बेहद आसान हो जाएगा।
जमीन के रेट हो गए दोगुने
मंडकोला व आसपास के दर्जनों गांव में ट्रांसपोर्ट, होटल व्यवसाय, लघु उद्योग आदि स्थापित होंगे जिससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं एक्सप्रेसवे पर कनेक्टिविटी से आसपास की जमीन के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।