विधानसभा कार्यालय पहुंचा हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

भाजपा ने चौटाला को हिसार लोकसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसके कारण उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। 
 

हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को उनका इस्तीफा विधानसभा कार्यालय पहुंचा। 

गौरतलब है कि रनिया से निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला ने बीते दिनों सिरसा में भाजपा का दामन थाम लिया। 

इसके बाद भाजपा ने चौटाला को हिसार लोकसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसके कारण उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

हलांकि अभी तक भाजपा नेता चौटाला का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।

रणजीत चौटाला के इस्तीफे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि इस्तीफे का अध्ययन कर आगामी निर्णय होगा।

वहीं बता दें भाजपा नेता रणजीत चौटाला अपना इस्तीफा देने स्वंय नहीं आए, बल्कि उन्होंने किसी के हाथ अपना त्याग पत्र भेजा है।