हरियाणा : हिसार में बनेंगे नये रिंग रोड और बाईपास, किसानों को होगा फायदा

बरवाला-राजगढ़ हाईवे पर हिसार-सिरसा रोड पर वाण ढंढूर के पास क्लोवर लीफ के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। 
 

Hisar new Ring Road : हरियाणा के हिसार जिले को बड़ी सौगात मिली है बता दे कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिसार में रिंग रोड बनाने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे राजगढ़ रोड से एनएच 9 तक बाईपास का निर्माण होगा।

इसके बाद हिसार शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने का काम पूरा हो जाएगा।  दुष्यंत चौटाला  दिल्ली में नितिन गडकरी के सामने इस परियोजना कि रुपरेखा रखी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा इस परियोजना को ग्रीन सिग्नल मिल गया। 

फिलहाल राजगढ़ और सिवानी की ओर से आने वाले लोगों को दिल्ली की ओर जाने के लिए शहर से होकर गुजरना पड़ रहा है। परियोजना के तहत उचाना में उत्तरी बाईपास और हिसार व जींद के बाईपास को मंजूरी दी गई है। इस बाईपास की मांग पिछले चार साल से उठ रही है

इस दिशा से आने वाले हजारों वाहनों के पास बाईपास का कोई विकल्प नहीं है। भारी वाहन भी शहर से होकर गुजर रहे हैं। अगर डिप्टी सीएम इस प्रस्ताव को पूरा करने में सफल रहे तो यह हिसार शहर के लिए बड़ा तोहफा होगा।

शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. दिल्ली से आने और राजगढ़ की ओर जाने वालों को भी नया विकल्प मिलेगा। हिसार एयरपोर्ट के पास मिर्ज़ापुर के पास क्लोवर लीफ फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसके बाद एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों को ब्रेक नहीं लगाना पड़ेगा.

बरवाला-राजगढ़ हाईवे पर हिसार-सिरसा रोड पर वाण ढंढूर के पास क्लोवर लीफ के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। ग्राम मिर्ज़ापुर एवं धंधूर के सड़क जंक्शन पर एक बड़ा चौराहा बनाया जाएगा। पिछले दिनों डिप्टी सीएम ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया था