Haryana News: ससुर रणजीत सिंह के सामने ताल ठोकेंगी बहु नैना चौटाला
चंडीगढ़, Haryana News: हरियाणा में भाजपा की पूर्व सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 16 फरवरी को पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जजपा ने सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला, भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, गुरुग्राम से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया होंगे उम्मीदवार और फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा को टिकट दी है।
पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि नवरात्रों से पहले कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी जजपा ने बाकी पांच सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा नहीं है की और इसको लेकर मंथन जारी है। हालांकि पिछले कुछ समय में जजपा लगातार हिचकोले खा रही है।
भाजपा द्वारा गठबंधन तोड़ने के बाद जजपा के लगातार परेशानी में नजर आ रही है। विपक्षी दल भी लगातार जजपा पर ये कहते हुए हमलावर हैं कि जजपा नेताओं को लोग गांव में नहीं घुसने दे रहे हैं। हालांकि ये भी भविष्य के गर्भ में है कि चुनाव में क्या होगा लेकिन जजपा ने नैना चौटाला को हिसार से टिकट देकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि आर या पार।
हिसार सीट पर ससुर के सामने ताल ठोकेंगी नैना चौटाला
लिस्ट में सबसे अहम नाम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला का है जिनका हिसार सीट से उतारा गया है। ये सीट इस लिए अहम है क्योंकि इस सीट से दुष्यंत साल 2014 में चौटाला परिवार में बिखराव से पहले इनेलो की टिकट पर सांसद रह चुके हैें। इस सीट पर पूर्व भाजपा नेता और कुछ दिन पहले कांग्रेस ज्वाइन करने वाले बीरेंद्र सिंह का परिवार कांग्रेस से इस सीट पर दावा ठोक रहा है।
इस सीट पर दोनों ही परिवार कड़े राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं। भाजपा द्वारा चौटाला परिवार से सीनियर नेता और नैना चौटाला के ससुर जो कि कैबिनेट मिनिस्टर भी हैं, को लोकसभा सीट पर चुनावी रण में उतारा गया है। चूंकि अभी तक कांग्रेस ने अभी तक अपने लोकसभा कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं है ये देखना रोचक होगा कि भाजपा व जजपा के कैंडिडेट्स के सामने कांग्रेस किसको हिसार सीट से मैदान में उतारती है।
नाक का सवाल बनी जजपा के लिए हिसार सीट
जजपा बेशक फिलहाल कठिन परिस्थितियों से गुजर रही है लेकिन पार्टी दिग्गजों ने हर हाल में आर या पार की लड़ाई लड़ने की ठान ली है। हिसार सीट पर जजपा और चौटाला परिवार शुरु से ही अपना दावा ठोकता नजर आ रहा है। चौटाला परिवार में अलगाव से पहले साल 2014 में यहां से चुनाव जीतकर दुष्यंत सबसे कम उम्र के सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे थे।
हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनको सिटिंग सांसद व बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा। एक बार फिर इस सीट से तीसरी बार उनके ही परिवार से कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है। पार्टी कतई नहीं चाहती है कि हिसार सीट पर पार्टी का दावा कमजोर हो। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जजपा ने नैना चौटाला को महज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही नहीं बल्कि अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी हिसार से टिकट दी है।
हिसार सीट पर राजनीतिक परिवारों में होगी जंग
हिसार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को भाजपा ने टिकट नहीं देकर चौटाला परिवार से ही रणजीत सिंह चौटाला को चुनावी रण में उतार दिया। लेकिन अब भी इस सीट पर राजनीतिक परिवारों के बीच बड़ी चुनावी जंग की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है।
जजपा से पहले भाजपा द्वारा रणजीत सिंह को हिसार से टिकट दे भाजपा ने चौटाला परिवार के प्रभाव का ध्रुवीकरण रोकने का प्रयास किया है। वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हिसार से कांग्रेस कुछ दिन पहले ही पार्टी ज्वाइन करने वाले व सिटिंग सांसद बृजेंद्र सिंह को ही टिकट दे सकती है। ऐसे में यहां तीन राजनीतिक परिवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है।
जानिए जजपा कैंडिडेट्स के बारे में
ये भी बता दें कि सिरसा से टिकट पाने वाले रमेश खटक साल 1991, 1996 और 2000 में बरोदा से विधायक रहे हैं। जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट पाने वाले राव बहादुर सिंह जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की जन आक्रोश यात्रा के दौरान के पुराने साथी रहे हैं।
वे 2009 में नांगल चौधरी से विधायक रहे हैं। साल 2014 में राव बहादुर भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़कर दूसरे नंबर रहे। गुरुग्राम से कैंडिडेट राहुल यादव फाजिलपुरिया बॉलीवुड के स्टार सिंगर हैं। वे निरंतर जेजेपी में सक्रिय तौर पर राजनीति कर रहे हैं। वहीं फरीदाबाद से टिकट पाने वाले नितिन हुड्डा जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष हैं। फरीदाबाद में कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं।
Ram Navami 2024 Wishes in Hindi: राम जनम सुखमूल, राम नवमी पर सभी को भेजें शुभकामनाएं