Haryana News: लोकसभा सत्र के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने ली सांसद पद की शपथ, जनता से किया ये वादा

पूर्व सीएम खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि 'आज 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य (करनाल, हरियाणा) के रूप में शपथ ली। जनता की सेवा और देश के विकास में सहयोग करने का जो अवसर मिला है। 
 

Haryana News : हरियाणा के करनाल से सांसद और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा सत्र के दौरान सांसद पद की शपथ ली है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

पूर्व सीएम खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि 'आज 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य (करनाल, हरियाणा) के रूप में शपथ ली। जनता की सेवा और देश के विकास में सहयोग करने का जो अवसर मिला है।

उसे पूरी निष्ठा एवं पूर्ण क्षमता से निभाऊंगा। अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने का मेरा प्रयास सदैव जारी रहेगा।'

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के गठन के बाद लोकसभा सत्र आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार बतौर सांसद शपथ ली है। केंद्रीय मंत्री और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर ने भी सांसद पद की शपथ ली है।

केंद्र सरकार में मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री है। मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।