Hisar Swine Flu Cases: हिसार में स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा 77 के पार, डॉक्टरों ने दी ये सलाह 

Hisar News: जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि ढाई महीने में स्वाइन फ्लू के 77 मरीज सामने आए है।
 
Hisar Swine Flu Cases: हिसार में स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा 77 के पार, डॉक्टरों ने दी ये सलाह 

हिसार। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं। अभी तक नारनौंद एरिया के एक मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। हिसार जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा 77 पर पहुंच गया है।

वहीं इस मौसम में वायरल के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जिला मलेरिया विभाग की तरफ से स्वाइन फ्लू के जो नए मामले आए है उनके परिजनों को टेलीफ्लू की दवा मुहैया करवा दी है।

उनका निजी और मेडिकल काॅलेज अग्रोहा में उपचार चल रहा है।

उन्हाेंने बताया कि गर्मी के मौसम के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीजों पर अंकुश लग जाएगा। स्वाइन फ्लू और वायरल के लक्षण मिलते-जुलते है।

बुखार होने पर मरीज को स्वाइन फ्लू की जांच करवानी चाहिए। ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सकें और उसका उपचार शुरू हो सकें।

उन्हाेंने बतायाकि विभाग की तरफ से लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जहां से स्वाइन फ्लू के मरीज आ रहे हैं, वहां पर टीमें जाकर लोगों को स्वाइन फ्लू के लक्षणों के बारे में बता रही है।

फिजिशियन डॉ. ज्ञानेंद्र ने बताया कि इस मौसम में वायरल, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

ओपीडी में 100 के करीब मरीज उपचार और दवा लेने के लिए आ रहे हैं। इस मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है।

जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि ढाई महीने में स्वाइन फ्लू के 77 मरीज सामने आए है।

Meham News: पूर्व सीएम हुड्डा बोले चुनाव का बिगुल बज गया, अब केंद्र में और हरियाणा में भी सरकार बदलने का समय