Narwana News: सर्वसम्मति से रघबीर नैन बने बिनैण खाप के अध्यक्ष
नरवाना। अनेक संगठन व खापेें सरकार के साथ मिलकर समाज में फैली बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभा रही है। इनमें हरियाणा की प्रमुख बिनैण खाप का अपना एक इतिहास रहा है, जिसने समय-समय पर अपने फैसले से सरकार को भी चौंकाया है। वही पिछले दिनों खाप के नेता चौ. नफे सिंह नैन के निधन के बाद सर्वसम्मति से रघबीर नैन को अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त प्रधान ने सभी राजनीतिक दल, समाजिक संगठनों व खापों का आभार जताते हुए कहा कि सर्वजातीय खाप द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पूरी मेहनत व लगन से निभाएंगे तथा देश के कानून के साथ मिलकर समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च को सर्वजातीय बिनैण खाप की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
नवनियुक्त अध्यक्ष बनने के बाद तुरंत बाद रघबीर नैन को बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है जिनमें प्रमुख नरवाना खाप, उझाना खाप, दाडऩ खाप, खेड़ा खाप, खटकड़ खाप, खंडेला खाप, माजरा खाप, नौगामा खाप, पंच ग्रामीण कुंडू खाप, रोगी खाप, बुरा खाप, कालीरामण खाप, कलकल खाप, मलिक गठवाला खाप, पालम 360 खाप, सहारण खाप, अहलावत 360 खाप, देशवाल खाप, झांडसा 360 खाप, महम चौबीसी खाप, हुड्डा खाप, पंच ग्रामीण 14 खाप व दुसरी देश-प्रदेश की खापों की तरफ से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं, वहीं राजनीतिक दलों की बात की जाए तो अभय सिंह चौटाला, रणजीत सिंह, रणदीप सुरजेवाला, चौ. बीरेंद्र सिंह, कुमारी सैलजा, कैप्टन अभिमन्यु, कैप्टन भूपेंद्र, प्रकाश धनखड़, सुनीता दुग्गल, कृष्ण बेदी, उमेद लोहान, अनुराग ढांडा और भूपेंद्र हुड्डा ने अब तक फोन पर बधाई दी है।
गुरुग्राम से नोएडा का सफर होगा आसान, सरकार बना रही है यह प्लान