Loharu News: बिसलवास में हाई वोल्टेज लाइन की तार टूटकर खेत में गिरी, फसल में लगी आग बुझाने के प्रयास में किसान की करंट से मौत

किसान को तार टूटने की जानकारी नहीं थी तथा  किसान के  प्रयासों से खेत में आग फैलने से तो रूक गई परंतु ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाते समय किसान नरेंद्र के ट्रैक्टर का हैरो टूटकर गिरे बिजली की तारों के करंट की चपेट में आ गया जिससे आए करंट में उसकी मौत हो गई।
 

लोहारू, Haryana News: उपमंडल के गांव बिसलवास में खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए बिजली लाइन के बिजली का तार टूटने से किसान के खेत में फसल में आग लग गई। इस दौरान फसल में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते समय किसान की भी बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उसे तुरंत उपचार के लिए लोहारू के उप नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक किसान की पहचान गांव बिसलवास निवासी करीबन 50 वर्षीय नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बिसलवास निवासी किसान नरेंद्र के खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाईन का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार टूटकर गिरने से किसान की फसल में आग लग गई।

किसान को तार टूटने की जानकारी नहीं थी तथा  किसान के  प्रयासों से खेत में आग फैलने से तो रूक गई परंतु ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाते समय किसान नरेंद्र के ट्रैक्टर का हैरो टूटकर गिरे बिजली की तारों के करंट की चपेट में आ गया जिससे आए करंट में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लोहारू उप नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस में मृतक के भाई सुरेंद्र के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

आखिर क्यों टूटकर गिर रहे है बिजली के तार

मंगलवार देर सांय बिसलवास में किसान के खेत में बिजली का तार टूटकर गिरने से किसान की फसल में हुए नुकसान के साथ-साथ किसान नरेंद्र को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं तीन दिन पूर्व गांव ढाणी रहीमपुर में भी बिजली लाइन के तार टूटकर गिरने से किसान की फसल में आग लग गई थी तथा उसकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर बार-बार बिजली के तार टूटकर गिरने से हादसे हो रहे है परंतु इसके बावजूद भी बिजली निगम कोई संज्ञान नहीं ले रहा है तथा जर्जर तारों को बदलने बारें कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इन घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति खासा रोष देखने को मिल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि किसी किसान या ग्रामीण का दो माह का बिजली बिल बकाया हो जाता है तो निगम के कर्मचारी कनेक्शन काटने पहुंच जाते है परंतु बिजली की जर्जर लाइन व तारों को बदलने बारें कोई कार्रवाई नहीं करता। ग्रामीणों ने घटनाओं में पीड़ित किसानों के परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई व मुआवजे की मांग की है।

इस बारें में जब बिजली निगम के एसडीओ अनिल गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिजली की जर्जर तारों को समय-समय पर बदला जाता है। बिसलवास में जो तार टूटी है वह नई थी तथा संभवतया: किसी पक्षी के बैठने के कारण तारों में स्पार्किंग से तार टूटकर नीचे गिर गई। उन्होंने मौके का निरीक्षण भी किया है।

Haryana News: सोशल मीडिया पर आमने सामने हरियाणा के राजनीतिक दिग्गज