हरियाणा के इस गांव में एक भी व्यक्ति ने नहीं डाला वोट, इन मांगो को लेकर किया चुनाव का बहिष्कार

गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुखविंदर श्योकंद ने कहा कि उन्होंने चुनाव के बहिष्कार करने की बात पहले ही प्रशासन को बता दी थी। 
 

जींद के उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव सुंदरपुरा के लोगाें ने शनिवार को मतदान का बहिष्कार किया। गांव में 1610 मतदाता हैं। एक भी व्यक्ति ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

ग्रामीणों की मांग है कि पूरे गांव की खेवट (पटवारियों की बही) एक है, इसे अलग-अलग करवाने के लिए ग्रामीण दर-दर भटक चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई।

इसके अलावा सुंदरपुरा गांव पहले नरवाना ब्लॉक के अंदर आता था, लेकिन बाद में इसे उचाना ब्लॉक में कर दिया था। इससे भी ग्रामीण परेशान हैं।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुखविंदर श्योकंद ने कहा कि उन्होंने चुनाव के बहिष्कार करने की बात पहले ही प्रशासन को बता दी थी।

शुक्रवार को कुछ अधिकारी गांव में आए भी थे, लेकिन जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह मतदान नहीं करेंगे।

सुखविंदर श्योकंद ने कहा कि उनका गांव पहले नरवाना ब्लॉक में आता था, लेकिन अब उनके गांव को उचाना ब्लॉक से जोड़ दिया था।

ग्रामीणों का कहना था कि उचाना ब्लॉक उनके गांव से काफी दूर है, जिससे उनको अपने काम करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उनकी मांग है कि उनके गांव को फिर से नरवाना ब्लॉक में शामिल किया जाए।