अब हरियाणा से दिल्ली की सैर होगी और भी मजेदार, रैपिड मेट्रो से यात्रा होगी तेज और सुविधाजनक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई शहरों के लिए एक अच्छी खबर आई है। पुराने गुरुग्राम शहर में प्रस्तावित मेट्रो की दिल्ली के सराय काले खां से अलवर तक चलने वाली रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीसी) से सीधी कनेक्टिविटी होगी।
 

गुरुग्राम के दो प्रमुख स्थानों हीरो होंडा चौक और शंकर चौक पर इसकी कनेक्टिविटी पर विचार किया जा रहा है।

एनसीआर में आवाजाही होगी आसान

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। आरआरटीसी के नए रूट को सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद एचएमआरटीसी अपनी योजना को अंतिम रूप देगा।

दोनों जगहों पर सीधी कनेक्टिविटी से एनसीआर के बड़े हिस्से को फायदा होगा। इसके बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से गुरुग्राम और मानेसर, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल और उससे आगे के किसी भी हिस्से तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

ऐसे होगी आवाजाही आसान

रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के जरिए शंकर चौक से मेट्रो पकड़कर दिल्ली के सराय काले खां या रेवाड़ी-धारूहेड़ा-बावल, भिवाड़ी, बहरोड़ नीमराणा से बजघेरा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23 ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5, 3, 2, द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर-101) तक पहुंचा जा सकेगा।

यहां से डीएलएफ के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने के लिए रैपिड मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही हीरो होंडा चौक से सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर 7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, अशोक विहार और सेक्टर-3 जाना आसान हो जाएगा।

रूट में बदलाव की तैयारी

पहले आरआरटीएस रूट को उद्योग विहार फेज-2 और 5 से राव गजराज सिंह मार्ग से कापसहेड़ा, डूंडाहेड़ा होते हुए एनएच-48 से शंकर चौक तक जोड़ने की योजना थी।

शंकर चौक से एनएच-48 तक यह सीधे हीरो होंडा चौक होते हुए मानेसर, रेवाड़ी, बावल तक जाती थी, लेकिन अब इसका रूट बदल दिया गया है।