दिल्ली समेत हरियाणा में भी प्रॉपर्टी महंगी, गुरुग्राम में आया सबसे ज्यादा उछाल

संपत्ति सलाहकारों के मुताबिक, जनवरी 2024 से जून तक गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स की बिक्री 65 फीसदी से अधिक बढ़कर 4000 इकाई से उपर पहुंच गई। 
 
दिल्ली समेत हरियाणा में भी प्रॉपर्टी महंगी, गुरुग्राम में आया सबसे ज्यादा उछाल

Property Price hike : हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम जिले में डेढ़ करोड़ से महंगे फ्लैट की बिक्री में बीते दिनों में भारी इजाफा देखने को मिला है। गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी लोगों ने महंगे फ्लैट खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई है।

यही कारण है कि जनवरी से जून तक इस क्षेत्र में बिक्री में 65% से अधिक इजाफा हुआ है।

अगर हम बात करें देश के प्रमुख बड़े शहरों में इस साल पहली की तो जनवरी से जून के दौरान 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले फ्लैट की बिक्री में 65% बढ़ोतरी हुई है।

इन शहरों में फ्लैट की बिक्री 25000 ईकाई से उपर पहुंच गई। आपको बता दें कि इन शहरों में महंगे फ्लैट्स की बिक्री का यह आंकड़ा बिते तीन सालों की सालाना बिक्री से काफी अधिक है।

संपत्ति सलाहकारों के मुताबिक, जनवरी 2024 से जून तक गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स की बिक्री 65 फीसदी से अधिक बढ़कर 4000 इकाई से उपर पहुंच गई।  2019 में यह आंकड़ा 1680 इकाई था वहीं 2022 में कोरोनाकाल के दौरान घटकर 700 रह गया था।