Rewari Tiger Latest Update : इतने दिन सरिस्का टाइगर रिजर्व एसटी 2303 टाइगर कहाँ रहा, जानें अपडेट न्यूज
रेवाड़ी। Latest Tiger Update :रेवाड़ी में पिछले 5 दिनों से टाइगर होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खासतौर पर राजस्थान- हरियाणा के बॉर्डर के गांव में ग्रामीण ज्यादा दहशत में है। क्योंकि टाइगर के पैरों के निशान राजस्थान के खुशखेड़ा, बूढ़ी बावल, लालपुर और हरियाणा के नंदरामपुर बास, भटसाना , जड़थल ,खरखड़ा आदि गांव के पास देखे जा रहे है।
नहीं मिली बाघ की लोकेशन
रविवार को रेवाड़ी के भटसाना –जड़थल गाँव में टाइगर ने रेसक्यू टीम पर हमला किया था। जिस घटना में एक वनकर्मी घायल हो गया था। यहाँ पर रेसक्यू टीम ने टाइगर को रेसक्यू करने के लिए घेराबंदी कर ली थी। लेकिन टाइगर भाग निकाला। जिसके बाद सोमवार दिनभर टाइगर की लोकेशन पता नहीं लग पा रही थी। शाम को टाइगर की राजस्थान में वापिस जाते हुये की एक वीडियो सामने आई।
कहाँ गया टाइगर
सरिस्का टाइगर रिजर्व का एसटी 2303 टाइगर, करीबन ढाई साल उम्र, पूंछ सहित 10 फुट लंबाई, अक्टूबर में सरिस्का के बफर जॉन से बाहर निकला, पहली बार सरिस्का का टाइगर अपने क्षेत्र से इतनी दूर गया, रेडियोकॉलर ना लगा होने के कारण सर्च करने में आ रही दिक्कत इस टाइगर का एरिया अलवर के बाला किला बफर जॉन के आसपास का, दो महीने किशनगढ़ बांस के जंगल में रहा।
जिसके बाद 15 दिन खैरथल और खुशखेड़ा के बीच घूमता रहा टाइगर, 18 जनवरी को खुशखेड़ा के पास खेत में किसान को टाइगर ने घायल किया, 19 जनवरी को टाइगर ने हरियाणा के रेवाड़ी में प्रवेश किया, यहाँ टाइगर ने एक नील गाय का शिकार किया, अवशेष भी मिले है, 21 जनवरी को भटसाना-जड़थल में टाइगर दिखाई दिया।
वनकर्मी पर हमला कर घायल किया, 23 जनवरी को वापिस टाइगर राजस्थान की बूढ़ी बावल, लालपुर और खुशखेड़ा में दिखाई दिया, जिसकी फोटो और पैरों के निशान सामने आयें, बताया जाता है कि टाइगर जिस रास्ते से आता है, उस रास्ते पर निशान छोडता हुआ आता है, जिसके बाद उसी रास्ते से वापिस चला जाता है, अब टाइगर वापिस जा रहा है।
सर्च करना बड़ी चुनौती
एरिया बड़ा और सरसों की खेती के कारण बाघ को सर्च करना बड़ी चुनौती है। बाघ 5 दिनो तक रेवाड़ी जिले के इलाके में घूम रहा था , 5 दिन बाघ करीबन 15 किलोमीटर के दायरे में रहा। यहां धुंध ज्यादा और सरसो की फसल है इसलिए बाघ सरसों के खेतो में दिखाई नहीं देता।