रोहतक : दुलीना जेल का कैदी पीजीआई से फरार, पुलिस के हाथ-पांव फूले
डॉक्टरों ने उपचार के लिए उसे दाखिल कर लिया। वह पीजीआई के विशेष वार्ड में भर्ती था, लेकिन रविवार सुबह 3 व 4 बजे के बीच सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
Mar 31, 2024, 20:04 IST
रोहतक पीजीआई के वार्ड में दाखिल हत्या का आरोपी अरविंद सुबह 3 बजे के बाद फरार हो गया। उसके हाथ में अब भी हथकड़ी बंधी है। बंदी के फरार होने से झज्जर पुलिस परेशान है, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सका है।
झज्जर पुलिस के इंस्पेक्टर बिजेंद्र मलिक ने बताया कि अरविंद के खिलाफ झज्जर थाने में हत्या का केस दर्ज है, जो अभी अदालत में विचाराधीन है।
अरविंद को बीमार होने के कारण दुलीना जेल से पीजीआई में दाखिल कराया था।
डॉक्टरों ने उपचार के लिए उसे दाखिल कर लिया। वह पीजीआई के विशेष वार्ड में भर्ती था, लेकिन रविवार सुबह 3 व 4 बजे के बीच सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है।