सोनीपत : युवक की हत्या कर श्मशान घाट में फेंका शव, दो कुत्तों की वजह से सामने आया मामला
हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र में गांव बहालगढ़ स्थित मुक्तिधाम के अंदर एक युवक का अर्ध निर्वस्त्र शव मिला है। युवक की मुंह पर चोट मारकर हत्या की गई थी। बाद में शव को श्मशान घाट में गैस कंपनी की दीवार के पास घास-फूस के अंदर डाल रखा था।
मुक्तिधाम में लड़ रहे दो कुत्तों को हटाने के लिए दुकानदार अंदर गया तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिया। पुलिस ने दुकानदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव बहालगढ़ निवासी ईश्वर ने पुलिस को बताया कि वह मुक्तिधाम के पास इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाते हैं। वह वीरवार देर शाम को दुकान के पास मौजूद थे। तभी देखा कि दो कुत्ते मुक्तिधाम में आपस में लड़ रहे थे। वह उन्हें हटाने के लिए मुक्तिधाम के अंदर चले गए।
उन्होंने अंदर जाकर देखा कि मुक्तिधाम के पास स्थित गैस कंपनी की दीवार के पास एक युवक का शव पड़ा था। उसके शरीर पर पेंट नहीं थी। शव भी जमीन पर मुंह के बल डाला गया था। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद बहालगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार युवक की चेहरे पर चोट मारकर हत्या की गई है। शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए मुक्तिधाम में घास-फूस के अंदर डाला गया था। पुलिस ने ईश्वर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहालगढ़ के मुक्तिधाम में युवक का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
इंस्पेक्टर राजीव कुमार, थाना प्रभारी, बहालगढ़