यमुनानगर: बेटी ने रचा खूनी खेल, मां और भाई को उतारा मौत के घाट
हरियाणा के यमुनानगर शहर के आजाद नगर की गली नंबर दो में एक युवती ने मां और भाई की हत्या कर दी। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी कि चोरी व लूटपाट के दौरान उसकी मां और भाई की हत्या कर दी गई है।
मौके पर पुलिस पहुंची तो महिला और बेटे का शव घर में अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। मृतक राहुल-22 के गले पर निशान मिला और उसका शव ड्राइंग रूम में जमीन पर पड़ा हुआ था।
वहीं 45 वर्षीय मां मीना का शव दूसरे कमरे में बेड पर पड़ा था और उसकी नाक व सिर से खून बह रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटी से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, वारदात में युवती समेत अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
दरअसल, डायल-112 को रविवार शाम चार बजकर एक मिनट पर सूचना मिली कि आजाद नगर की गली नंबर दो में मीना के घर में चोरी हो गई है और एक युवक तथा महिला की हत्या कर दी गई है। यह फोन मृतका मीना के मोबाइल नंबर से किया गया।
सूचना पाते ही पुलिस आजाद नगर में पहुंची तो पुलिस ने मीना के नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन को रिसीव नहीं किया। इसके बाद पता करते हुए पुलिस मीना के घर पर पहुंची।
पुलिस को घर के अंदर दो शव मिले। राहुल का शव ड्राइंग रूम में जमीन पर और दूसरे कमरे में बेड पर मीना का शव पड़ा हुआ था। घर में काजल भी मौजूद थी।
इसके बाद सूचना मिलते ही थाना शहर यमुनानगर एसएचओ जगदीश चंद्र, डीएसपी अभिलक्ष जोशी के अलावा, सीआईए, एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
काजल ने पुलिस को बताया कि वह ब्यूटी पार्लर में गई थी। मां ने उसे लौटते समय दो गिलास जूस लेकर आने को कहा था। वह घर पर पहुंची तो दोनों के शव घर में पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था।
पड़ोसियों के मुताबिक किसी ने भी मृतकों के चीखने-चिल्लाने का शोर नहीं सुना। पुलिस के अनुसार शवों को देख कर लग रहा है कि दोनों की हत्या करीब सात-आठ घंटे पहले की गई होगी, जबकि काजल के बयान इससे मेल नहीं खाते।
ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने काजल से गहनता से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी बेटी सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की छानबीन में जुटी है।
इस संबंध में डीएसपी जगाधरी अभिलक्ष जोशी का कहना है कि डायल 112 को दी गई चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। चोरी या लूट का मामला संदिग्ध लग रहा था। शिकायतकर्ता की भूमिका भी संदेहजनक प्रतीत हुई।
वहीं एसपी गंगाराम पूनिया का कहना है कि मामले में प्रथमदृष्टया जांच के बाद शिकायतकर्ता बेटी और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। हत्या कैसे की गई इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही लगेगा।