Throat Pain: अगर महसूस होती है गले के अंदर चुभन, तो ये हो सकते हैं बड़े कारण
Throat Pain: कई लोगों को गले के अंदर चुभन महसूस होती है. इस दौरान आपको बार-बार गला साफ करना पड़ता है. लेकिन फिर भी काफी ज्यादा चुभन महसूस होती है.
गले मे चुभन होने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करनी करना चाहिए.ऐसा इसिलए क्योंकि इसके पीछे बड़े कारण हो सकते हैं.
चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि सर्दियों में गले में चुभन होने के क्या कारण हो सकते हैं?
गले में चुभन के हो सकते हैं ये कारण
सर्दी जुकाम (Cold and cough)
सर्दी जुकाम की परेशानी गले में चुभन महसूस होने के मुख्य कारण में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि जुकाम एक वायरल इन्फेक्शन है जो की ऊपरी श्वसन तंत्र में लक्षण पैदा करता है.
ऐसे में अगर आपको जुकाम हो गया है तो गले में चुभन होना आम बात है.वहीं कभी-कभी जुकाम होने से पहले भी गले में चुभन महसूस होती है. इसलिए ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें.
एलर्जी (Allergy)
एलर्जी से परेशान लोगो को भी गले में चुभन की शिकायत की परेशानी हो सकती है. वहीं किसी भी इंसान को गले में चुभन तब भी होती है जब बॉडी में बाहरी पदार्थों से बचाव के लिए एंडीबॉडीज बनाने में असमर्थ होता है.
इसलिए अगर आपके गले में जुभन जैसी शिकायत हो तो उसे नजरअंदाज न करें बल्कि डॉक्टर से संपर्क करें.
गले में सूजन (sore throat)
गले में सूजन होने पर चुभन की परेशानी हो सकती है. इसकी वजह से गले में फेरिंक्स में सूजन आ जाती है. इसलिए अगर आपके गले में भी चुभन की समस्या होती है तो आप इसकी पीछे की वजह गले में सूजन भी हो सकती है.
गले का कैंसर (throat cancer)
गले का कैंसर होने पर भी चुभन जैसा महसूस हो सकता है. अगर आप शराब अधिक मात्रा में पीते हैं तो गले के कैंसर का जौखिम अधिक रहता है.
Chipkali ka girna Shubh ya Ashubh : छिपकली के अचानक गिरने से क्या होता है, शुभ और अशुभ?