Destination Wedding Spots : उत्तर प्रदेश में हैं एक से बढ़कर एक वेडिंग डेस्टिनेशन, राजस्थान और गोवा को भूले लोग 

Destination Wedding Spots in Uttar Pradesh: आप जानते हैं कि देश भर में शादियों का जोरों-शोरों से सीजन चल रहा हैं। इसी के चलते यदि हम आपके लिए बेहद खास जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल, काशी के घाट और गंगा आरती डेस्टिनेशन वेडिंग को रॉयल बना रही है। अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग ढुंढ रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए.
 

Destination Wedding Spots in Uttar Pradesh : बॉलीवुड से शुरू हुआ डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज इन दिनों आम लोगों के बीच पहुंच गया है। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अब काशी सबसे पसंदीदा जगह बन चुकी है। जयपुर, उदयपुर, गोवा छोड़ अब लोग काशी में सात फेरे लेने की चाहत रख रहे हैं। यही वजह है कि नवंबर से शुरू होने वाले सहालग के लिए काशी के होटल, लॉन और रिजॉर्ट बुक हो चुके हैं। शहर के पांच सितारा होटलों में करीब 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। इसमें ज्यादातर शादियों के लिए ही बुकिंग हुई है।

Destination Wedding Spots in Uttar Pradesh

इवेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के मुताबिक 23 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच करीब 50 डेस्टिनेशन वेडिंग के होटलों में बुकिंग हुई है। इनमें कैंटोनमेंट से लेकर घाट किनारे वाले होटल ज्यादा हैं। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के प्रवीण मेहता ने बताया कि जयपुर को पीछे छोड़ते हुए रॉयल वेडिंग के लिए लोग काशी को तरजीह दे रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि नवंबर-दिसंबर 2023 के दौरान दिल्ली और मुंबई से करीब 15 चार्टर्ड प्लेन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुक हुए हैं। करीब छह से सात शादियों का खर्च करोड़ों में आने अनुमान है।

काशी के घाट और गंगा आरती थीम बेस्ड हो रही हैं शादियां

काशी के घाट और गंगा आरती डेस्टिनेशन वेडिंग को रॉयल बना रही है। यही वजह है कि कई शादियों की थीम भी इन्हें ही रखा गया है। इसके लिए कई शादियों के लिए क्रूज बुक किए गए हैं। काशी के मनोरम गंगा घाटों की छटा के साथ गंगा आरती से शादियों को रॉयल बनाने की तैयारी है। इसके अलावा होटलों में होने वाली शादियों के डेकोरेशन की थीम भी खास तौर पर घाट और गंगा आरती ही है। एक इवेंट कंपनी के मुताबिक 23 नवंबर को होने वाली एक शादी में दुलहन की डिमांड पर स्टेज पर उसकी इंट्री गंगा आरती के बीच होगी।

काशी में वेडिंग डेस्टिनेशन

काशी के ऐतिहासिक धरोहरों के सौंदर्य, काशी विश्वनाथ धाम, मां गंगा किनारा और सुबह ए बनारस की क्रूज से सैर, घाट किनारे महलनुमा होटल, ये सभी काशी में डेस्टिनेशन वेडिंग में चार लगाने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि युवा शादी के लिए काशी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

शादियों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए लोग क्रूज की बुकिंग करा रहे हैं। यह काशी और पर्यटन के लिहाज से बहुत अच्छा है। नवंबर से शादियों और सांस्कृतिक आयोजन के लिए भागीरथी के अलावा चार्टर क्रूज की बुकिंग हुई है। 

Liquor in Train : मेट्रो में अपने साथ कितनी बाेतल शराब ले जा सकते हैं, ट्रेन, प्लेन और कार में ले जा सकते हैं इतनी बोतल शराब