Baba Shyam Ashirwad Shayari: बाबा खाटू श्‍याम की आशीर्वाद शायरी से दें सभी को शुभकामनाएं

Best Khatu Shyam Shayari: खाटू श्‍याम बाबा की महिमा अपरमपार है। बाबा का आशीर्वाद जिसे मिल जाए उसकी किस्‍मत चमक जाती है। आपको यहां पर खाटू श्‍याम शायरी, बाबा श्‍याम मैसेज और खाटू श्‍याम बाबा के अनमोल विचार यहां पढ़ने को मिलेंगे।
 

Khatu shyam ji Shayari Status Quotes: खाटू श्‍याम बाबा जी की जय हो। सभी भक्‍तों पर बाबा का आशीर्वाद बना रहे। आज हम आपके लिए खाटू श्‍याम बाबा का आशर्वाद शायरी लेकर आए हैं। आप यहां से लेटेस्‍ट खाटू श्‍याम शायरी 2024 सभी के साथ शेयर कर सकते हैं।

Baba Shyam Ashirwad Shayari

हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा।
।। जय श्री श्याम ।।

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।
।। जय श्री श्याम ।।

चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।
।। जय श्री श्याम ।।

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।
।। जय श्री श्याम ।।

भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना,
दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम’ को पड़ता ही हैं आना।
।। जय श्री श्याम ।।

हारे का ये साथी मेरा लखदातार है,
तीन बाण धारी श्याम, विष्णु का अवतार है।।
।।जय श्री श्याम।।

ये जीवन जितनी बार मिलें, हर बार तेरा दरबार मिलें
मेरा जन्म हो खाटू की माटी में, मुझे श्याम तेरी सरकार मिलें।।
।। जय श्री श्याम।।

नैनों में तेरे चंचलपन चाल में अलग सी मस्ती है
तेरे हंसने से ओ सांवरिया कायनात यह सारी
हंसती है,,।।जय श्री श्याम।।

नौकर रख ले श्याम हमको भी एक बार
बस इतना ही तनखाह देते मेरा सुखी परिवार
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

झुकजा श्याम चरण में प्यारे,और कहीं ना झुकने देगा
मन में है विश्वाश जो पक्का,काम कभी ना रुकने देगा.

साथ खामोश भी रहु तो बाते पूरी हो
जाती है,तुम में, तुम से, तुम पर ही,मेरी दुनिआ
पूरी हो जाती है।।

फिक्र करना ही क्यू फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो श्याम पर फिर देखो होता है क्या

बैठ नजदीक तू श्याम के, तार से तार जुड़ने लगेगा
देख नजरें से नजरें मिलाके, तुमसे ये बातें करने
लगेगा..।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Ji Status

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम
हमारा हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का
एक जयकारा ।। जय श्री श्याम।।

रहमतों के फूल बरसते है जब श्याम का दीदार
होता है बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको
श्याम से प्यार होता है.जय श्री श्याम।।

आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए,
हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।
।। जय श्री श्याम ।।

सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।
।। जय श्री श्याम ।।

Shyam Baba Status in Hindi

जब से पकड़ा तूने हाथ मेरा, ज़िन्दगी खुशहाल हो बन गयी,
दौलत मिली मुझे तेरे नाम की, तेरे प्रेमियों के बीच मेरी भी पहचान बन गयी।
।। जय श्री श्याम ।।

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे,
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं।
।। जय श्री श्याम ।।

लोग कहते हैं मुझे बावरा रखवाला मेरा श्याम साँवरा
किसी और से क्या हो उम्मीद मुझे तो बस तेरा आसरा
।।जय श्री श्याम।।

चिंतन हो सदा इस मन मै तेरा चरणों मै तेरे
मेरा ध्यान रहे चाहे दुःख मै रहे चाहे सुख मै
राहु होठो पे सदा तेरा नाम रहे राधे राधे

दुनियां पीट रही ढिंढोरा, श्याम तेरी दातारी का।
थोड़ा तो ख्याल करो, हमारी भी लाचारी का।।
।। जय श्री श्याम।।

चूम लूं उस राह को, जो तेरे दर पे लेके जाती है,
टेक लू माथा उस हर मोड़ पर, जो तेरे दर का रास्ता बताती है।
।। जय श्री श्याम।।

मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले।
तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें।।
।। जय श्री श्याम।।

दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं।
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है।।
।। जय श्री श्याम।।

अर्जी रखकर देखो चौखट पर, खाटू वाला स्वीकार लेता है।
मुश्किलें कितनी बड़ी क्यों न हो, वो हमें उबार लेता है ।।
।। जय श्री श्याम।।

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है।
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Ji Quotes in Hindi

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद।
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।।
।। जय श्री श्याम।।

ये जीवन जितनी बार मिलें, हर बार तेरा दरबार मिलें,
मेरा जन्म हो खाटू की माटी में, मुझे श्याम तेरी सरकार मिलें।
।। जय श्री श्याम।।

दरबार तेरा दरबारो मे एक खास अहमियत रखता है।
उसको वैसा मिलता है जो जैसी नियत रखता है।
।।जय श्री श्याम।।

पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे।
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे।
।।जय श्री श्याम।।

नजर पड़ी जब श्याम की मुझ पर, तब जाके ये संसार मिला।
बड़े ही भाग्यशाली है हर श्यामप्रेमी, जो उनको श्याम का प्यार मिला।।
।।जय श्री श्याम।।

तेरी मोहनी सूरत को श्याम, इस दिल मे मैं बसा लूं,
और इस जीवन को मैं, तेरे नाम के फूलो से सजा दूं।
।।जय श्री श्याम।।

मन मंदिर मे तुझे बैठाकर, श्याम नित भाव की गंगा बहा दूं,
कुछ ओर देने को नही है श्याम, बस भावों का भोग लगा दूं ।।
।।जय श्री श्याम।।

खाटू जब भी जाओगे, मन की मुरादे पाओगे।
सच्चा है दरबार श्याम का, भर के झोली लाओगे।
।। जय श्री श्याम।।

New Khatu Shyam Status Hindi 2024

हारे का ये साथी मेरा लखदातार है।
तीन बाण धारी श्याम विष्णु का अवतार है।।
।। जय श्री श्याम।।

हाथ जोड़कर विनती करू, हे करुणामय बाबा श्याम।
सुख में, दुख मे, हर घडी जपु तुम्हारा नाम।
।।जय श्री श्याम।।

कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
।।जय श्री श्याम।।

अर्जियाँ कबुल करता है श्याम तुम थोडा सा धीरज धरना,
धीरज का मिलता मीठा फल ये है मेरे श्याम का कहना।
।।जय श्री श्याम।।

कट जायेगा वक्त, परेशानी की क्या बात है।
श्याम की कृपा के आगे, गमों की क्या औकात है।
।।जय श्री श्याम।।

पूरी नहीं होती उनकी मुरादें जो साथ आया अंहकार के।
लौटा नहीं वो दर से खाली जो आया है सब हार के।
।। जय श्री श्याम।।

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी।
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
खाटू नरेश की जय
।।जय श्री श्याम।।

Best Khatu Shyam Shayari in Hindi

तेरे दर पर आने से पहले मैं बहुत कमजोर होता हूं।
और जब छू लेता हूं तेरी चौखट, तो मैं कुछ और होता हूं।
।। जय श्री श्याम।।

बाबा तू ही वंदन, तू ही पूजा तेरे सिवा ना जानू दूजा,
तेरे सहारे सफर ये जारी, तू ही संग रहना बस मुरारी…
।।जय श्री श्याम।।

सच्चा है बस नाम तुम्हारा, भाव का भूखा श्याम हमारा,
सच्चा हो गर भाव तुम्हारा, पुष्प से भी रीझे श्याम हमारा।
।।जय श्री श्याम।।

रूठा हुआ है ,मूझसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है मेरी फितरत मे तेरे अलावा कहीं सर झुकाना।
।।जय श्री श्याम।।

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है।
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।।
।। जय श्री श्याम।।

खाटू जब भी जाओगे, मन की मुरादे पाओगे।
सच्चा है दरबार श्याम का, भर के झोली लाओगे।
।। जय श्री श्याम ।।

जयकारा खाटू वाले का, क्या से क्या कर देता है।
जो बोले उसके जीवन में, खुशीयाँ भर देता है।
।। जय श्री श्याम ।।

Khatu Shyam Hindi Shayari 2024

हारे का ये साथी मेरा लखदातार है।
तीन बाण धारी श्याम, विष्णु का अवतार है।
।। जय श्री श्याम ।।

हाथ जोड़कर विनती करू, है करुणामय बाबा श्याम…
सुख में , दुख मे , हर घडी जपु तुमारा नाम।
।। जय श्री श्याम ।।

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Ji Status in Hindi For WhatsApp

जब याद आती है आपकी तो मुस्कुरा लेते है
कुछ पल के लिए गम भुला लेते है कैसे भीग
सकती है मेरी पलकें जब मेरे हिस्से का आँसू
आप बहा लेते है,जय श्री श्याम * राधे – राधे

बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की।
पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ,
तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।।
।। जय श्री श्याम।।

बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे,तुमको
नमन मैं करता रहूँ जब तक सांस रहे इस तन में,
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं,।। जय श्री श्याम।।

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर,
इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर,तेरे जैसा बाबा
ना कोई और,, जय श्री श्याम,

बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के
समंदर में पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की
अब तक किनारा ना मिला,जय श्री श्याम।।

क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त
देखने की,मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत
ही नही पड़ेगी मुहुर्त की..जय श्री श्याम

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई।
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे।।

Top Khatu Shayam Ji SMS in Hindi

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
।।खाटू नरेश की जय।।

याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले।
।।जय श्री श्याम।।

श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा
संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है।
।।जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।
।। जय श्री श्याम।।

Shree Shyam Baba Shayari in Hindi

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल
जायेगा,ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
।। जय श्री श्याम ।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा
बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।

साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लिया
तेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ।
।।जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे,
चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।
।। जय श्री श्याम ।।

Khatu Shyam Baba Shayari Hare ka Sahara Shayari: हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी, बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे तुमको नमन मै करता रहूँ जब तक सांस रहे इस तन में