CISF Raising Day Wishes in Hindi: सीआईएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
Cisf raising day quotes: सीआईएसएफ देश के पांच अर्धसैनिक बलों में से एक है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के अलावा सीआईएसएफ आपदा प्रबंधन में भी काम करता है और इसके पास एक विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) विंग है जो जेड प्लस, जेड, एक्स, वाई श्रेणियों के तहत वर्गीकृत कई सुरक्षा प्राप्त लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों की स्थापना की 53वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, हमने आपके सोशल मीडिया खातों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं, एचडी वॉलपेपर, संदेश, उद्धरण और बातें संकलित की हैं।
CISF Raising Day Wishes in Hindi
हाथ में बंदूक और
मुस्तैदी भरा है..
इनके सुरक्षा चक्र में
उद्योग खड़ा है..
राष्ट्र की संपदा और सम्मान
की सुरक्षा में संलग्न और संघर्षरत
सभी वीर जवानों को
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सरहद पर फौजी अपना वादा निभा रहा है,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है।
सीआईएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर
देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक
कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे।
गुज़ारिश है इन हवाओं से आज ज़रा तेज बहे
बात मेरे देश की शान तिरेंगे के लहराने की है।
इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुम पर मरेगा हर कोई
वतन की मोहब्बत मे खुद को तपाये बैठे है
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे है।
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।
जिसमे अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है।
सीआईएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे 🚩 का नसीब बसता है।
मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है
दुश्मनो के लिए हम जिगर में अंगार रखते है।
देशभक्ति की मेहक अब
मेरे कपड़ो से आने लगी है
अब तो मेरी धड़कन भी
जयहिन्द गाने लगी है।
आओ झुककर सलाम करे उनको
जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने खुशनसीब हे वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता है।
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द 🙏
पाना है जो मुकाम वो
मुकाम अभी बाकी है
करना है एक काम जो
सरहद के नाम अभी बाकी है।
वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै।
जय हिन्द।
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।
बाजी तक लगा देते है
फौजी अपने जान की
जब बात चलती है
हिन्दुस्तान की।
न सर झुका है कभी, और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही।
पूरी रात जागने वाले जरूरी नहीं आशिक़ ही हो,
वो हिन्दुस्तान पर मर मिटने वाले जवान भी हो सकते हैं।
देशप्रेम का दीपक यूँ ही दिलों मे जलता रहे
जब तक जिए तब तक देश की सेवा करे।
तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित,
चाहता हूँ मातृ भूमि तुझे कुछ और भी दें,
जय हिन्द
हम चेन से सो सके
इसलिए वो आज सो गया
वो एक फौजी था
जो आज शहीद हो गया।
सलामी है उस तिरंगे को
जिस पर मुझे शान हे
सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।
आर्मी मोटिवेशन पर शायरी
है अभिमान भारत मां पर
छूटे ना तिरंगा हाथो से
फौजी हूं देश का मुकाबला करता हूं
बारूदो की बरसातो से।
नही आसान है यारो फौजी होना दुसरो
की सलामती को अपना सब कुछ खोना।
तेरे खिलाफ़ क्या तूफान,
क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे।
आज बाधा बनके जो खड़े हैं,
कल तुझे ये सलामी करेंगे।
कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता,
वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ। जय हिन्द
Cisf raising day quotes
ना किसी हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है।
जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं,
जो जख्मी होने के बाद भी
दुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं।
हमने यारी की तो यारी निभाएंगे भी
तुम ने गद्दारी की तो तुम्हें मिटायेंगे भी।
या तो मै तिरंगा फहरा के आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता है,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं।
जो तुम्हारे लिए लाइफ टाइम एडवेंचर है
वो हमारे लिए यहां रोज की रूटीन है। जय हिन्द
खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन
की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम ही होता है।
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी है,
जो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है।
क्यूं मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा कफन के लिए
मरना है तो वतन के लिए मरो
तिरंगा तो मिलेगा कफन के लिए।
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की
तोड़नी है दीवार नफ़रत की
मेरी खुश नसीबी हे मिली ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुश्बू सातों जनम में।
यह वर्दी नहीं पहनी बस तन सजाने को
यह वर्दी तो पहनी है मैंने दुश्मनों का
बैंड बजाने को।
जंग में जब भी तुम्हारा बलिदान होगा
इतिहास और दिलों के पन्नों पर
तुम्हारा नाम होगा।
जिद्द पर अड़ जाए तो
रूख मोड़ दूँ तूफानो का
तुमने तेवर कहॉ देखे है
अभी तिरंगे के दिवानो का।
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
देश की हिफ़ाज़त करना होता है हमारा फर्ज़
भारत मां के हर बेटे का अदा करते है हम कर्ज़।
सीआईएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
CISF Raising Day Quotes in Hindi: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं