Funny Indian Independence Day 2024 Wishes Messages: तिरंगा शायरी इन हिंदी
Funny Indian Independence Day 2024 Wishes Messages, Quotes in Hindi: भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पड़ता है। आज ही के दिन हमारे देश को आजादी मिली थी। 15 अगस्त, 2024 को हम 77वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। अपने सभी प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजकर इस दिन को उत्सव, मौज-मस्ती और उल्लास का एक खूबसूरत दिन बनाएं। फेसबुक या व्हाट्सएप पर देशभक्ति से ओतप्रोत हार्दिक शुभकामनाएं भेजकर अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और अपने आस-पास के सभी लोगों को बधाई दें।
Funny Indian Independence Day Messages
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, आइए हम मन में स्वतंत्रता और आत्मा में गर्व का जश्न मनाएं क्योंकि अब हम एक स्वतंत्र और विकासशील देश हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Independence Day 2024
आइए हम अपने देश के उन नायकों के बलिदान को याद करें जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। आइए हम उनके योगदान का सम्मान करते हुए सद्भाव, शांति और समृद्धि के साथ रहें। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। Happy Independence Day 2024
भारत के स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह वह दिन है जो हम सभी को एकजुट करता है और हमें ऐसे अद्भुत स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय नायकों वाले देश में पैदा होने पर गर्व महसूस कराता है।
Happy Independence Day 2024
स्वतंत्रता के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। इसी सोच के साथ आइए हम भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएं। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Independence Day 2024
15 अगस्त आपके जीवन में और रंग भर दे। आपको खुशियों के रंग, विचार और कार्य की स्वतंत्रता का आशीर्वाद मिले। आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर, अपने देश के विकास के लिए काम करने और हमारे सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को हम पर गर्व करने का वादा करें। आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
Funny independance day quotes
On the occasion of 78th Independence Day, let us celebrate freedom in mind and pride in our souls because now we are an independent and growing country. Happy Independence Day.
Let us recall the sacrifices of the heroes of our country who fought for our freedom. Let us live in harmony, peace and prosperity to honor their contribution. Wishing you Happy Independence Day.
Warm wishes on Independence Day of India. This is the day which unites us all and infuses us with pride for being born in a nation with such wonderful freedom fighters and national heroes.
Without freedom, life has no meaning. With that thought, let us celebrate Independence Day with responsibility of making India a better nation. Warm wishes to you on Independence Day.
May 15th August add more colors to your life. May you are blessed with colors of happiness, freedom of thought and action. Wishing you and your family a Happy Independence Day.
On Indian Independence Day, promise ourselves to work for the development of our country and make our soldiers and freedom fighters proud of us. Happy Independence Day to you.
Funny wishes on happy Independence Day
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
Desh Bhakto Par Patriotic Shayari in Hindi
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!
Desh Bhakti Shayari on Mera Vatan
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
Desh Bhakti Sms in Hindi Fonts
लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
भारत देश स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
Hindustan Shayari for Indian Soldiers
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Aazadi Ki Shayari on Swatantrata Diwas 2024
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
Swatantrata Diwas Shayari in Hindi Fonts
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
Jai Hindi, Jai Bharat
15 August Shayari Hindi
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
Patriotic Sms in Hindi for Freedom Fighters
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है….
तिरंगा शायरी इन हिंदी
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
Main iska Hanuman hoon,
Ye mera Ram hain
Chhaati cheer kar dekh lo,
Andar baitha Hindustan hain.
Vande Mataram
Independence Day Quotes in Hindi Character
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024