होली पर भेजें Holi Dhulandi की शुभकामनाएं और मैसेज

Holi Dhulandi ki shubhkamnaye Hindi: होली और धुलेंडी की हार्दिक शुभकामनाएं आप यहां से हिंदी में भेज सकते हैं। आपको यहां होली की बधाई और शुभकामना संदेश मिलेंगे, जिसे आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों के साथ शेयर कर सकते हैं।
 

Holi Dhulandi ki shubhkamnaye in Hindi sandesh: होली पर हिंदी में शुभकामनाएं हम सभी एक दूसरे को भेजते हैं। आप यहां से धुलेंडी की बधाई और एडवांस संदेश भी भेज सकते हैं। हमारे पास होली के एडवांस मैसेज और शुभकामना संदेश हैं।

Holi ki shubhkamnaye in Hindi sandesh

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर धुलंडी मनाये
धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi पर लगाएं ये शानदार Status Messages for Facebook और छा जाएं

वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार
हैप्पी धुलंडी

लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
धुलंडी के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं

Happy Holi पर Whatsapp और Facebook के लिए बेहतरीन यूनिक Messages

मथुरा की खुशबू गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार
हैप्पी धुलंडी

Holi 2023 Quotes

कदम कदम पर खुशियां रहें, गम से कभी ना हो सामना, जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों, मेरी तरफ से होली की शुभकामना। Happy Holi 2023

खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए, दिन का उजाला शान बन के आए, कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी, ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।

मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार! Happy Holi 2023

खुशियों से भरी इस होली के त्योहार पर, हमारी तरफ से आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप सभी को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। होली मुबारक!

Chhoti Holi Wishes 

स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी हो आपकी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली. 
छोटी होली की शुभकामनाएं! 
Happy Chhoti Holi 2023

अच्‍छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है.
Happy Chhoti Holi 2023

निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी छोटी होली. 
छोटी होली की शुभकामनाएं! 
Happy Chhoti Holi 2023

होली 2023 पर भेजें Happy Holi Advance Wishes Messages और हर किसी को रंग दें

Holi ki shubhkamnaye Hindi

मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi पर बेटे को भेजें Wishes Messages और दें धुलेंडी की शुभकामनाएं

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं

होली पर दोस्‍तों के साथ शेयर करें ये Funny Holi Wishes Messages और गुलाल से रंग दीजिए सबकुछ

फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत
रंगो का मेला वो नटखट से खेल
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंगो भरी धुलंडी
हैप्पी धुलंडी

Dhulandi ki shubhkamnaye

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को धुलंडी का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi पर अपने Boyfriend को भेजें ये रंगीन Messages और कह दें अपने दिल की बात

नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे धुलंडी खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
हैप्पी धुलंडी

होली पर भेजें ये Romantic शायरी और लवर को Holi Wishes भेजकर जीत लें उनका दिल

होली की एडवांस शुभकामनाएं

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी धुलंडी
धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं

होली पर दोस्‍तों के साथ शेयर करें ये Funny Holi Wishes Messages और गुलाल से रंग दीजिए सबकुछ

हवाओ के साथ अरमान भेजा है
Network के ज़रिये पैगाम भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना
हमने आपको सबसे पहले
धुलंडी का राम-राम भेजा है

Holi पर अपने Boyfriend को भेजें ये रंगीन Messages और कह दें अपने दिल की बात

होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली

गर्लफ्रेंड को Holi पर भेजें रोमांटिक Messages और फि‍र‍ Girlfriend कह उठेगी वाह क्‍या बात है

दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
Happy Holi 2023

होली पर लगाएं ये Funny Holi Captions in Hindi English for Instagram FB और करें दोस्‍तों को सरप्राइज

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

सात रंगों से बनी रंगोली,
खुशियों से भर गई मेरी झोली,
रंगों का यह खेल है होली
रंगों में रंग जाते हैं सब जोली,
हर फाल्गुन मास में आती है होली
रंगों की उड़ान लाती है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
होली की शुभकामनाएं संदेश

Happy Holi पर वाइफ को भेजें रंगीन Wishes Messages इस होली Wife भी बोल पड़ेगी, रंग को मुझे पिया

रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाएं रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की शुभकामनाएंं

फैमिली को Holi पर भेजें ये Wishes Messages और Family के सदस्‍य झूम उठेंगे

Dhulandi Wishes In Hindi 

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी धुलंडी”

बॉस को होली पर भेजें Happy Holi Wishes Messages और फि‍र Boss भी कहेंगे हैप्‍पी होली

वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
हैप्पी धुलंडी

होली पर दोस्‍तों को भेजें ये Funny Holi Wishes और Messages कि Friends भी उड़ा देंगे गर्दा

रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
रंग बरसे, ओ रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..
रंग बरसे, अरे रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..रे!
अब घर जाओ नहीं तो
जुकाम लग जायेगा
हैप्पी धुलंडी

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी धुलंडी।

Holi पर Husband को भेजें ये रंग भरे Wishes Messages और पति भी कह देंगे आई लव यू जानू

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी धुलंडी !

धुलंडी शुभकामना संदेश 2023

खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें धुलंडी हम तेरे संग.
धुलंडी मुबारक!

Holi पर Lover को भेजें होली शायरी और Wishes Messages कि वो भी रंगों में डूब जाएं

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी धुलंडी
हैप्पी धुलंडी

सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला धुलंडी मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
हैप्पी धुलंडी

होली 2023 शुभकामना मैसेज और इमेजेस

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

आपके जीवन में हो रंगों की भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

होली एडवांस मैसेज

कबीर जी ने कहा था,
कल करे सो आज कर,
आज करे सो अब,
नेटवर्क डाउन हो जाएगा,
फिर विश करोगे कब, इसलिए…
हैप्पी होली इन एडवांस

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न बोली,
मुबारक हो आपको आने वाली होली.
हैप्पी होली इन एडवांस

आज की दुनिया बहुत एडवांस है,
ऐसी एडवांस दुनिया में रहने वाले,
एक एडवांस बंदे की तरफ से,
आपको होली की हार्दिक शुभकामना.
हैप्पी होली इन एडवांस