Khatu Shyam Shayari 2024 : हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी
Khatu Shyam Shayari in Hindi 2024 : खाटू श्याम बाबा का मेला शुरू हो चुका है। इस मौके पर बाबा को याद करते हुए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को Khatu Shyam Whatsapp Status in Hindi और Khatu Shyam Images यहां से आप शेयर कर सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक लखदातार शायरी 2 line मैसेज मिलेंगे, जिसे आप शेयर कर सकते हैं।
Khatu Shyam Shayari 2024
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।
Jai khatu shyam baba
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
Jai khatu shyam baba
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।
Jai khatu shyam baba
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
Jai khatu shyam baba
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।
तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
लखदातार शायरी 2 line
हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा।
चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।
वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam status
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई।
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam shayari Hindi
लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है
लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam ji status
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा
ये चाहत रंग दिखलाएगी
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
श्याम ही म्हारी जिंदगी श्याम ही म्हारा प्राण हैं
श्याम ही जद रुष गया फिर जीने को के क्या काम हैं
भूल सारी माफ कर द्यो चरणा से लेवो लगावो
ठोकरे खाली बहुत अब आके सही रस्तो बतावो
Khatu shyam images with quotes
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।
मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले,
सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम,
मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।
Khatu shyam bhajan whatsapp status
कली को रंग मिला, फूलों को निखार मिला
बहुत खुश नसीब हूँ मैं, जो मुझे श्याम का दरबार मिला
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam ki shayari
हाथों में ले श्याम ध्वजा,
मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम,
अब पूरे होगी आस।
।। जय श्री श्याम।।
कोई कहता हैं कि सारा जमाना हैं मेरा,
किसी ने कहा,अपना भी बेगाना हैं मेरा,
कहता हैं कोई कुबेर का खजाना हैं मेरा,
पर मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना हैं मेरा
|| जय श्री श्याम ||
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam status in Hindi
हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
पलकों पे तुम्हें सांवरे बिठाने को जी चाहता हैं,
तेरी बांहों में श्याम, लिपट जाने को जी चाहता हैं।
खुबूसरत और बेन्याब हो श्याम तुम,
कि तुम्हें जिन्दगी बनाने को जी चाहता हैं।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam Holi status
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी उसकी तकदीर।
।। जय श्री श्याम।।
Quotes for Khatu Shyam ji
कोई जल्दी बनेगा कोई लेट बनेगा
लेकिन मेरे श्याम का हर प्रेमी सेठ बनेगा
जय जो सांवरिय सेठ की
बेदर्द जमाने ने ठोकर जो लगाई हैं,
उस दर्द की सांवरिया तेरे पास दवाई हैं,
श्याम प्यार से आकर के दो घूंट पिला जाओ मुझे,
तेरी जरूरत हैं फुर्सत हैं तो आ जाओ।।
।। जय श्री श्याम।।
जिसकी नज़रों में हैं श्याम प्यारे
वो तो रहते हैं जग से न्यारे
जिसकी नज़रों में मोहन समाये
वो नज़र फिर तरसती नहीं है
ये तो प्रेम की बात है ऊद्धव,
बंदगी तेरे बस की नहीं है !!
यहां सर दे के होते हैं सौदे,
आशिकी इतनी सस्ती नहीं है…
Khatu shyam baba shayari
दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।
।। जय श्री श्याम।।
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें
बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam baba status
बैकुंठ में भी जो ना मिले
वो सुख श्याम तेरे धाम में
कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे
समाधान बस श्याम तेरे नाम में
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
“चूम “लू उस” राह “को
जो तेरे “दर” पे लेके जाती है।
“टेक “लू” माथा “उस हर “मोड़” को
जो तेरे “दर “का “रास्ता” बताती “है
“वार” दू अपनी “जिंदगी “उस धरती के “फूलों “पे
जो अपनी ” खुश्बू” से मेरे “श्याम” को “महकाती” है
Khatu shyam baba quotes
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे बाबा मेरे श्याम रे
भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे
मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा
दरबार में तेरी झाकी सजी है
भक्तो को दर्श की आस लगी है
अब तो दर्श दिखने आजा
छोड के सारे काम रे
भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे
मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
Khatu shyam new shayari
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
Khatu shyam shayari sms in Hindi
“जब चारों और अँधेरा हो,”
तुम श्याम” का दीप जला लेना!
“जब गमों ने तुमको घेरा हो,
तुम हाल “श्याम” को सुना देना!
“जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े,
तुम अपने “श्याम” को मना लेना!
“जब अपने तुमको ठुकरा दें,
तुम “श्याम” के दर को अपना लेना!
“जब कोई तुमको रुलाये तो,
तुम “श्याम” के गीत गुनगुना लेना!
“श्याम” करुणा का सागर है,
तुम उसमें डुबकी लगा लेना…!?
जिन्दगी दो पल की❣
राधे राधे बोलते रहिये?
मोर छड़ी और काली कमली
होठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली
ऐसा है हमारा श्याम
Khatu shyam ji whatsapp status
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं।
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु है मेरे श्याम,
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम।।
वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का।
।। जय श्री श्याम।।
कई देवता इस दुनिया में है सब के रूप सुहाने है ???
खाटू में जो सजकर बैठे है हम उनके दीवाने है
Khatu shyam quotes in Hindi
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
।। जय श्री श्याम।।
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।
।। जय श्री श्याम।।
नैन नशीले श्याम के, नैनो से जादू करता है
एक बार जो नजर मिला ले, फिर वो श्याम – श्याम करता है
Khatu shyam new shayari
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।
हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें
खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे
दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!
जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन का मोर।
इत देखू उत देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu shyam birthday status
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।
।। जय श्री श्याम।
जो होनी है भाग्य में मेरे
बा होनो तो नक्की है
पण अनहोनी ना होने देगा बाबा
या बात भी पक्की है
फिक्र करना ही क्यू
फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो श्याम पर
फिर देखो होता है क्या
Khatu shyam quotes in Hindi
थोड़ा सा विश्वास रखो तो तार देते हैं
मन में आस रखो तो संवार देते हैं
ऐसे दयालु है मेरे श्याम बाबा
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी।
जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।।
।। जय श्री श्याम।।
अहिला माँ को लाल है
भीम बलि सो वीर
जो हार के जावे है दर पे
उसकी बदलदे यो तक़दीर
Khatu shyam shayari image
गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया।
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो श्याम तेरी याद ने सोने न दिया।
।। जय श्री श्याम।।
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले
बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले
बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।। Khatu Shyam Shayari