Hare ka sahara baba shyam hamara shayari: हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी
Khatu Shyam Shayari: खाटू श्याम जी की शायरी अपने सभी मित्रों और रिश्तेदारों को भेजें। आपको यहां लेटेस्ट बाबा की शायरी और शुभकामना संदेश मिलेंगे। खाटू श्याम जी को नमन करने के लिए उनके भक्त सभी के साथ बाबा श्याम शायरी शेयर करते हैं।
Baba Khatu Shyam Love Shayari
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।
तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
Khatu Shyam Baba Attitude Shayari
चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।
ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति।।
।। जय श्री श्याम।।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।।
।। जय श्री श्याम।।
दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Latest Shayari Shyam
दिल की हर तमन्ना पूरी करता, ये हैं श्री श्याम धन लखदातार,
खाली कभी कोई ना जाता यहां से, ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार
।। जय श्री श्याम।।
क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की,
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।।
।। जय श्री श्याम।।
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।
Shyam Baba Shayari 2024
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से
।। जय श्री श्याम।।
जी करता है मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये
लगता है प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम
करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे
मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये
।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब खाटू वाले श्याम पर छोड़ दो
।। जय श्री श्याम।।
क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की
।। जय श्री श्याम।।
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति
।। जय श्री श्याम।।
श्याम बाबा शायरी Shyam Baba Shayari 2 Line
चले आओ श्याम एक रात के लिये
अटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये
माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे
बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये
।। जय श्री श्याम।।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या करदे क्षमा
सांवरे तू ही हमारी सरकार है
।। जय श्री श्याम।।
हारने ना देना मुझे बाबा
विपत्ति बड़ी भारी है
तेरे नाम के सहारे मैंने
संकट की घड़ियाँ गुजारी है
।।जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम जी शायरी 2024
तू थामके मेरी बाँहें हे श्याम
मुझे मंजिल तक पहुँचा देना
तू संग है तो हार का डर नहीं
दुश्मन को भी गले लगा देना
।।जय श्री श्याम।।
वक्त गुजरता है गुजरने दो
मैं श्याम दरबार में आता रहुँ
वो नाम पुकारे जब भी मेरा
मैं हाजिरी अपनी लगाता रहुँ
।।जय श्री श्याम।।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं
।। जय श्री श्याम।।
Jai Shree Shyam Shayari Lakhdatar Shayari
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला
फिर भी बेफिक्र रहता हूँ
बस एक है मेरे ऊपर….जान छिडकने वाला
जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ
!! जय श्याम सरकार की !!
श्याम बाबा शायरी
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
|| जय श्री श्याम ||
हे बाबा श्याम इतना सा मेरा एक काम कर दो
खाटू आने वालो भक्तो के हर चेहरो पर मुस्कान भर दो
जब भक्त अपने अपने घर पहुंचे
तो इन्हे भी सुदामा जैसा हैरान कर दो
मुझे तो बस अपने चरणो की सेवा देकर मेरा सम्मान कर दो
।। जय श्री श्याम।।
आंसू पोंछ कर मेरे श्याम ने हँसाया है मुझे
मेरी हर गलती पर भी मेरे श्याम ने सीने से लगाया है मुझे
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने श्याम प्यारे पर
मेरे श्याम ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Diwani Shayari
दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है
।। जय श्री श्याम।।
दिल में नेकी हो तो आँखों में चमक होती है
ऐसी आँखों में ही मेरे “श्याम” की झलक होती है
श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ
थाम लेना हाथ सहारा दे देना
हारने लगुँ जब जीवन युध्द में
संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना
।।जय श्री श्याम।।
वो रास्ते के काँटे चुन लेगा
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल
वो हर पग पर है साथ तेरे
तू नाम उसका जपता रह हर पल
।।जय श्री श्याम।।
लखदातार शायरी 2 Line
तुमने ही दी ये सेवा, जो करता हूं तेरा गुणगान
सब कुछ ही भूल मैं जाता, जब तूं दिख जाता है श्याम
।। जय श्री श्याम।।
हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं
जिसके सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं
।। जय श्री श्याम।।
कृपा तेरी होती है पर दिखती नहीं है
तकलीफ आती है मगर टिकती नहीं है
तेरा साया है सदा साथ हमारे
तेरी नजर पड़ती मगर दिखती नहीं
।। जय श्री श्याम।।
दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है
।। जय श्री श्याम।।
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम
।। जय श्री श्याम।।
श्याम शायरी हिंदी
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।
।। जय श्री श्याम।।
वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।
Baba Ki Shayari Girl Boy Ke Liye बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
“श्याम” के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी ।।
|| खाटू नरेश की जय ||
ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं,
श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं।
मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।
Khatu Shyam Ji Shayari 2024
भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना,
दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम’ को पड़ता ही हैं आना।
ना जाने कैसा जादू हैं, मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूँ बिखर के, और आता हूँ निखर के।।
।। जय श्री श्याम।।
कर दिया हैं बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ
फिक्र तो यह हैं कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे,
चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।।
।। जय श्री श्याम।।
याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी ।।
लखदातार खाटू श्याम बाबा शायरी
मेरे श्याम- तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया।
जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।।
।। जय श्री श्याम।।
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर,
इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।
।। जय श्री श्याम।।
हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें,
बस तुमसे ही हैं ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें।।
तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ,
ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ।
रहमतों के फूल बरसते हैं, जब श्याम का दीदार होता हैं,
बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता हैं।
।। जय श्री श्याम।।
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे, तुमको नमन मैं करता रहूँ
जब तक सांस रहे इस तन में, बाबा तुमको स्मरण करता रहूं।
।। जय श्री श्याम।।
अजब हैं तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे,
हर लेता हैं पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे।
।। जय श्री श्याम।।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी,
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी।।
।। जय श्री श्याम।।
जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी,
खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी।
।। जय श्री श्याम।।
ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का,
जब श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगडे़गा दीवाने का।
।। जय श्री श्याम।।
शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं,
और कहीं झुकने ना देना ये अरदास लगाते हैं।
।। जय श्री श्याम।।
तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा, मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं, तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं।
।। जय श्री श्याम।।
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
!! जय श्याम सरकार की !!
Khatu Shyam Ji Shayari 2024
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का
मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के
।। जय श्री श्याम।।
श्याम दीवानी शायरी
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ
।। जय श्री श्याम।।
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Shayari
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे
तुमको नमन मै करता रहूँ
जब तक सांस रहे इस तन में
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं
।। जय श्री श्याम।।
अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे
हर लेता है पीड़ भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे
।। जय श्री श्याम।।
जी करता है मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये।
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये।।
लगता है प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम…
करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे,
मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये।।
।। जय श्री श्याम।।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस……………..
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
।। जय श्री श्याम।।