Karwa Chauth Message for Husband in Hindi: करवाचौथ 2024 पर पति के लिए शायरी और मैसेज
Karva Chauth Wishes to Pati : पति के लिए करवा चौथ की शुभकामनाओं (Karva Chauth wishes for husband) के साथ करवा चौथ उत्सव को जीवन भर के लिए यादगार बनाएं। इन करवा चौथ स्टेटस को फेसबुक (Karwa Chauth status on Facebook), ट्विटर, व्हाट्सएप पर पोस्ट करें। सुंदर रोमांटिक हैप्पी करवा चौथ शुभकामनाओं (romantic Happy Karwa Chauth wishes) के साथ उत्सव के मूड को सकारात्मकता और उत्सव से घेर लें।
Karwa Chauth Messages for Husband and Fiance in Hindi
सज कर, संवर कर....रखा है तेरे लिया करवा चौथ का व्रत ओ पिया..मेरे आंगन में चांद तब खिलेगा जब तू आएगा घर पिया.. करवा चौथ की बधाईयाँ!!!
Happy Karwa Chauth
अपनी संगिनी बनकर कर दिया पूरा तूने मुझे... रंग दिया है अपने प्यार के रंग में तूने मुझे... तेरी लंबी उम्र की कामना करती हूं हर घड़ी... करवा चौथ ले कर आये खुशियाँ ढेर सारी।
Happy Karwa Chauth 2024
जिनका चांद सरहद पर खड़ा होकर
दूसरी महिलाओं के चांद की हिफाजत कर रहा है,
उन्हें करवा चौथ की शुभकामनाएं!
Happy Karwa Chauth
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
पति का प्यार और सम्मान हर पत्नी को नसीब नहीं होता.... करवा चौथ का व्रत हर किसी की किस्मत में नहीं होता... खुश नसीब हूं कि मेरे जीवन में है तू... आपको करवा चौथ की शुभकामनाएँ।
अपना तन्न और मन न्योछावर करके तुझ पर रखा है मैंने तेरी लंबी उम्र और तरक्की के लिए करवा चौथ का व्रत... सदा ख़ुश रहे, मुस्कुराए तू... यही आशा है हर वक्त.
Happy Karwa Chauth Whatsapp and facebook Status Messages
पति और पत्नी का रिश्ता साझा किया जाता है प्यार और विश्वास से... मेरे पति, आपको करवा चौथ की शुभकामनाएँ।
Happy Karwa Chauth 2024
एक विवाह तभी सफल है जब एक पति को अपनी पत्नी से ना सिर्फ प्यार है पर उसके लिए सम्मान भी है।
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
Happy Karwa Chauth
Karva Chauth Wishes to Pati Dev
करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है
क्योंकि, आप ही के प्रेम और
सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे,
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
करवा चौथ हमें याद दिलाते हैं कि भले ही हम कहते नहीं पर हम एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं।
करवा चौथ का दिन लेकर आएं आपके जीवन में खुशियों से भरे 365 दिन... करवा चौथ की बधाइयां.
Karwa Chauth Shayari for Husband in hindi
तेरे प्यार ने किया है मुझे पूरा.... अब जीवन नहीं लगता है अधूरा... करवा चौथ का व्रत लेकर आए तेरे लिए खुशियां हजार, यही दुआ दिल मांगता है बार-बार।
Happy Karwa Chauth
चाँद का इंतज़ार कर देगा आज बेकरार....पर पिया का प्यार लाएगा खोया चैन और करार....करवा चौथ का ये दिल बरसा दे हम पर खुशियों की बहार।
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
Happy Karwa Chauth
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
बात अगर मोहब्बत की है,
तो जज़्बा बराबरी का होगा…
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से,
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।
Happy Karwa Chauth
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।
हाथ थाम कर तेरा, चलते जाना है... संग रह कर हर मंजिल को साथ ही हमको पाना है... करवा चौथ के दिन यही कामना है कि तू रहे सदा मुस्कुराता, खिलखिलाता।
दिल को सुकून मिलता है तेरा चेहरा देख कर क्योंकि तू है आइना मेरी खुशियों का... प्रार्थना है प्रभु से सदा बनायें रखें अपना आशीर्वाद हम पर... हैप्पी करवा चौथ.
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
मेहंदी लगे हैं मेरे हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जाओ पास मेरे
देख चांद भी निकल आया है!
Happy Karwa Chauth
सुख दुख में हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth!
Best Karwa Chauth Captions for Instagram 2024: करवाचौथ पर लगाएं ये शानदार इंस्टाग्राम कैप्शन