Mahakal ki Diwani Shayari Attitude: महाकाल की दीवानी शायरी एटीटयूट, डीपी पर लगाएं ये शानदार कैप्शन
Best Attitude Mahakal Status: अगर आप महाकाल स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ 2024 के कुछ बहतरीन महाकाल स्टेटस, महाकाल शायरी, Mahakal Status Hindi, Kalo ke Kal Mahahkal के status Facebook, Instagram और WhatsApp के लिए।
Mahakal ki Diwani Shayari Attitude
कहते हैं लोग कि मैं बावली हूँ
उन्हें क्या पता कि
मैं मेरे बाबा महाकाल की लाड़ली हूँ !
चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं
क्योंकि हम महाकाल दीवाने हैं !
मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल
किस्मत में जो लिखा होता है वो तो सबको मिलता है
पर जो किस्मत में नही लिखा होता है
वो महाँकाल बाबा के दरबार में मिलता है
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है
महाकाल की दीवानी शायरी एटीटयूट
मोहब्बत का तो हमें पता नहीं,
पर दिल्लगी सिर्फ महाकाल से है !
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
जब लत लगीं है शिव नाम की
तो ये दुनिया मेरे किस काम की..!
महादेव की ऐसी हस्ती है,
शमशान की आत्मा भी उनका नाम जप्ती है…!
दीवानी महाकाल की
Mahakal Ki Shayari in Hindi
कोई पूछता हैं किसके दम पे उछलती हैं तू इतना,
हमने कहा जिसके दम पर चलती है ये सारी दुनिया,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलती हैं उनकी बिटियाँ !
कोई दौलत की दीवानी
कोई शोहरत की दीवानी,
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवानी..
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से”
जय श्री महाकाल
जिंदगी जब महाकाल पे फिदा हो जाती है
सारी मुश्किले अपने आप जीवन से जुदा हो जाती हैं..!
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
महाकाल की दीवानी
अपनी कहानी तो दो शब्द की दीवानी है बच्चे है हम उसके जिसकी दुनिया दीवानी है
Mahakal Status For Girl
पागल सी बच्ची हूँ पर दिल की बिलकुल सच्ची हूँ,
अपने पापा की रानी हूँ और महाकाल तेरी दीवानी हूँ !
क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में ।
चल रही हूँ धूप में पर सिर पर महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाबा बाकी तो सारी दुनिया मोह माया हैं !
ना जाने कितने जन्मों से ये मेरी रूह तरसी है,
अब जाके मेरे महाकाल की कृपा मुझ पे बरसी है !
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देख के ही कह देते है
ये तो बाबा महाकाल की दीवानी है !
तुझे याद किये बिना मेरे तो दिन की शुरुआत भी नहीं होती,
जिस दिन न हो तेरे दर्शन बाबा, मेरी तो रात भी रात नहीं होती
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया है..!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहती हूँ
अपने महाकाल के नशे में चूर रहती हूँ !